दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी -सह- कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 का शुभारंभ

दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी -सह- कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 का शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कृषि विभाग एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सिवान के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी सह कृषि यान्त्रिकरण मेला 2024 का शुभारम्भ कृषि कार्यालय प्रांगण सिवान में जिला कृषि पदाधिकारी श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुआ। किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी श्री आलोक कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मो० शहजाद आलम एवं अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी श्री आलेख शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

किसान सह कृषि यान्त्रिकरण मेला में सिवान जिले के विभिन्न प्रखण्डों के कृषि यान्त्रिकरण डीलरों, विभिन्न कृषि इनपुट कम्पनियों एवं आत्मा के FPO, समूहों द्वारा कुल 45 स्टाल लगाया गया। कृषि विभाग के आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न समूहों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शो का भी स्टाल लगाया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि इनपुट डीलरों द्वारा अलग – अलग यंत्रो एवं उपादान का स्टाल लगाया गया।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवानपुर हाट (सिवान) के वैज्ञानिक श्री कृष्ण बहादुर क्षेत्री, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण (सिवान) मो० शहजाद आलम, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सिवान सदर श्री आलेख शर्मा, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी महराजगंज (सिवान) मो. मुस्तफा अंसारी, आत्मा (सिवान) के उपपरियोजना निदेशक श्री कालीकान्त चौधरी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी (सिवान सदर) श्री मनीष पाण्डेय, सहायक तकनीकी प्रबंधक (सिवान सदर) श्री विपिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक तकनीकी प्रबंधक (बड़हरिया) श्री सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक (हुसैनगंज) श्री अखिलेश कुमार गुप्ता एवं श्री आकाश कुमार मौजूद रहे।

आभार- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान

Leave a Reply

error: Content is protected !!