लायंस क्लब द्वारा भंडारे का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री, कवि एवं भारत रत्न से विभूषित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती पर नगरनिगम चौक स्थित साईं मंदिर प्रांगण में लगभग 700 से ज़्यादा लोगों को भंडारे के माध्यम से भूखे लोगों एवं राहगीरों के बीच भोजन उपलब्ध कराया.
इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देश हित में किये गए योगदान को याद किया. कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित ने इस अवसर पर बताया की लायंस क्लब हंगर प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य भूखो को भोजन कराना था और मंदिर के पुजारी को सम्मान प्रदान करना था.
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, क्लब प्रेसिडेंट लायन सुधाकर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष लायन सोनालाल सिंह, कोषाध्यक्ष लायन अमित गोल्ड, उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, लायन सोनू, लायन सरदार राजू सिंह, लायन प्रवीण ओबेरॉय, रमेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित होकर इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई
भारतीय जनमानस के लिए आज का दिन सुशासन का अटल दिवस है- नरेंद्र मोदी
रघुनाथपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर की गई पुष्पांजलि