Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से नवनियुक्त डॉ. हरि बाबू कंभमपति को उड़ीसा का राज्यपाल, जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल और अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि आप सभी दूरदर्शिता और समर्पण के साथ अपने-अपने राज्यों में विकास और सद्भाव को प्रेरित करते हुए सेवा करें।

 

➡️गोरखपुर – SSP के पशु तस्करों के खिलाफ अभियान में सफलता, कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर पशु तस्करों को पकड़ा, घेराबंदी के दौरान पीछा कर रहे CO कैंट हुए घायल, अंधेरे में बिजली के खंभे से टकराने से घायल हुए , तस्कर गंगेश और शाहबाज को किया गिरफ्तार, दोनों पशु तस्कर कुशीनगर के निवासी हैं, पुलिस ने 5 गोवंश, एक पिकअप बरामद की, कैंट क्षेत्र से हुई पशु तस्करों की गिरफ्तारी.

➡️संभल – आज फिर शुरू होगी बावड़ी कुआं की खुदाई, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी करेंगे खुदाई , सफाई कर्मचारी करेंगे खुदाई का काम, नगर पालिका चंदौसी के अधिकारी रहेंगे मौजूद, अभी तक की खुदाई में लम्बी सीढ़ी मिली, दो मंजिल बताई जा रही बावड़ी कुआं की ईमारत, चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मण गंज का मामला.

➡️संभल – संभल में बावड़ी कुआं की खुदाई का मामला, आज पुरातत्व विभाग की टीम पहुंच सकती है-सूत्र, आज बावड़ी कुआं को देखने पहुंच सकती है टीम-सूत्र , पुरातत्व विभाग टीम की जानकारी गोपनीय रखी गई, बावड़ी कुआं रानी सुरेंद्र वाला से जुड़ा हुआ, पुरातत्व विभाग की टीम जानेगी प्राचीन काल के बारे में, चंदौसी कोतवाली के लक्ष्मणगंज मोहल्ले का मामला.

➡️बरेली – मुंबई जाने वाली ट्रेनों में चल रही लम्बी वेटिंग, ट्रेनों में 50 दिन से पहले कन्फर्म टिकट नहीं , यहां से कोई नियमित ट्रेन नहीं,फेरे बढ़ाने की दरकार,अप-डाउन छह साप्ताहिक गाड़ियों का होता है संचालन, लोग डेढ़ गुना भुगतान कर तत्काल टिकट ले रहे .

➡️एटा – जेल से छूटे बेटे ने पिता को मारी गोली, जमानत न कराने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती , भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद था , एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र की घटना .

➡️फिरोजाबाद – पुलिस की सह पर खुलेआम हो रहा है जुआ, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस , स्थानीय लोगों ने जुआ बंद कराने की लगाई गुहार , थाना उत्तर के मोहल्ला गंगा नगर की घटना.

➡️मथुरा – मंडी दुकान पर अवैध निर्माण पर प्रशासन मौन, मंडी चौराहे पर 6 नंबर दुकान पर अवैध निर्माण, रात में अवैध निर्माण करने का वीडियो आया सामने, दुकानों पर कराया जा रहा 2 मंजिला अवैध निर्माण, सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्माण करने वालों पर FIR नहीं की दर्ज, सिटी मजिस्ट्रेट, मंडी सचिव की भूमिका सवालों के घेरे में.

➡️वाराणसी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज, दोपहर लगभग 2 बजे वाराणसी पहुंचेंगे केशव मौर्य, अटल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे, अटल जयंती पर बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम , चौबेपुर स्थित निजी संस्थान के कार्यक्रम में जाएंगे, सर्किट हाउस में बैठक भी करेंगे डिप्टी सीएम, बीजेपी पदाधिकारियों,विभागीय अधिकारियों की बैठक.

➡️रायबरेली – पिता ने 10 साल की बेटी पर फेंका खौलता पानी, गर्म पानी से 10 वर्षीय मासूम बुरी तरह झुलसी , मासूम को भेजा गया नजदीकी अस्पताल , पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर, बछरावां के हुल्ली का पुरवा गांव का मामला.

➡️मेरठ – मेरठ में हुए स्टाम्प घोटाले की जांच धीमी पड़ी, प्रशासनिक स्तर पर किसी अफसर पर एक्शन नहीं, पुलिस के मुकदमों की एसआईटी भी सुस्त दिख रही, एसपी क्राइम की प्रयागराज कुंभ मेले में लग गई ड्यूटी, सिर्फ 3 साल में 997 रजिस्ट्रियों में लगाये गये है स्टाम्प, एक ही वकील विशाल वर्मा ने तैयार कराई सभी रजिस्ट्रियां, मुकदमों की जांच धीमी होने से आरोपी विशाल को राहत, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर विशाल ने पाया है स्टे आर्डर, मेरठ स्टाम्प घोटाले का कनेक्शन तेलगी घोटाले से मुमकिन

➡️आगरा – दवा एक दाम में 10 गुना अंतर, डॉ संजय कुलश्रेष्ठ ने NPPA में दर्ज कराई आपत्ति, दवाओं में एक ही सॉल्ट लेकिन कीमत में 10 गुना अंतर, 90 फीसदी तक मुनाफा रिटेलर को दिया जा रहा, रिटेलर को 16 फीसदी से ज्यादा मुनाफे की इजाजत नहीं.

➡️आगरा – आधा पुल बना लिया तब पेड़ों को काटने की आई याद, सेतु निगम के इंजीनियरों का कारनामा सामने आया, रेणुका धाम में यमुना पुल पर अधूड़ा छोड़ा पुल, MLA चौधरी बाबूलाल ने इंजीनियरों पर कार्रवाई की मांग की, सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी के निरीक्षण में सामने आई लापरवाही, सीईसी ने सेतु निगम पर जुर्माने की सिफारिश की है, सुप्रीम कोर्ट से पेड़ काटने की अनुमति बिना ही पुल निर्माण.

➡️दिल्ली – पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती, अटल जी की जयंती पर पीएम ने एक्स पर लिखा, अटल जी का सानिध्य मिलना सौभाग्य की बात – पीएम,अटल जी का प्रभाव आज भी अटल है – पीएम मोदी , अटल जी ने देश के लिए जीवन समर्पित किया- पीएम, अटल जी ने देश को नई दिशा और गति दी – पीएम.

➡️दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस की बधाई दी, प्रभु यीशु मसीह शांति, समृद्धि का मार्ग दिखाएं- PM.

➡️दिल्ली – आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया पोस्ट, जयंत चौधरी ने अटल जी को नमन किया, ‘काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं गीत नया गाता हूं’.

➡️दिल्ली – दिल्ली की लड़ाई नेक्स्ट लेवल पर आई, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को फर्जी करार दिया, दिल्ली सरकार के अधिकारी ने योजना को फर्जी बताया, अधिकारी ने अखबारों में विभाग की तरफ से विज्ञापन छपवा दिया, योजना के तहत 2100 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को मिलना है, केजरीवाल ने इस मसले पर गंभीर आरोप लगाए हैं, ‘महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना से ये बौखला गए हैं’, फर्जी केस में आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान- केजरीवाल, उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड होगी- केजरीवाल, आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

➡️देहरादून – मौसम विभाग द्वारा बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी, 27 दिसंबर-29 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना, उत्तराखंड में आज,कल मौसम रहेगा साफ- मौसम विभाग, 27 दिसंबर से हल्की बारिश का दौर होगा शुरू-मौसम विभाग , 28 दिसंबर को अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना, ऊंचाई वाले स्थानों पर होगी बर्फबारी- मौसम विभाग, 29 दिसंबर को भी बारिश-बर्फबारी का है अनुमान.

➡️देहरादून – आगामी फेस्टिवल को लेकर दून पुलिस अलर्ट, हुड़दंगियों,यातायात का उल्लंघन करने पर कार्रवाई,SSP के निर्देशन में दून पुलिस ने चलाया अभियान,256 व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किये जाएंगे , लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी गयी रिपोर्ट, 227 वाहनों को किया सीज, 820 वाहनों का चालान, विगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर की कार्रवाई.

➡️देहरादून – जिला प्रशासन देहरादून निकाय चुनाव को तैयार, चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता से कराने की तैयारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, DM की अध्यक्षता में बैठक, नोडल, सह नोडल अधिकारियों संग बैठक में दिए निर्देश, समन्वय बनाकर, गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश.

➡️ऋषिकेश – ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में फंसी लड़की को SDRF पुलिस ने किया रेस्क्यू, बस में 45 बालिकाएं थीं सवार, 10-12 मामूली घायल, सभी को दूसरी बस से देहरादून भेजा गया.

➡️गोरखपुर – रेलवे द्वारा बनाए जा रहे एप्रोच मार्ग को लेकर आरोप, निर्माण कार्य में खराब सामग्री का हो रहा प्रयोग, निर्माण कार्य में मानक के विपरीत सामग्री का उपयोग, निर्मित सड़क की ऊंचाई ज्यादा मोटा करने का आरोप, रेलवे पटरी पर मानसून में जलजमाव होने का आरोप, गोरखपुर जंक्शन के पूर्वी छोर पर हो रहा सड़क निर्माण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शिकायती पत्र, प्लेटफॉर्म नंबर 7, 8, और 9 पूर्वी छोर का है मामला

➡️लखनऊ-पूर्व PM अटल जी का जन्मशती पर कार्यक्रम लोकभवन में होगा कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡️लखनऊ – राजधानी लखनऊ में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया, हजरतगंज के कैथेड्रिल चर्च पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची , ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस, प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन प्रेम-सद्भाव से मनाया गया , भारी भीड़ के चलते सड़कों पर लगा लंबा जाम, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद

➡️लखनऊ – पूर्व पीएम अटल जी 100वीं जयंती पर कार्यक्रम, आज BJP कार्यालय में प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन होगा, लोक भवन कुड़ियाघाट, लखनऊ में होगा कार्यक्रम

➡️कन्नौज – अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूर्व पालिका अध्यक्ष को आपत्ति, पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर आरोप, पालिका के ऊपर लगाए पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप, पूर्व अध्यक्ष ने कर्मियों को सुनाई खरी खोटी, वीडियो वायरल, अभियान के नाम पर पालिका कर रही परेशान -पूर्व चेयरमैन , जनपद के छिबरामऊ नगर पालिका क्षेत्र का मामला

➡️दिल्ली – पुंछ में जवानों के शहादत की खबर से AAP अध्यक्ष दुखी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स में किया पोस्ट, हादसे में हमारे जवानों की शहादत की ख़बर दुखद- केजरीवाल, शहीदों को नमन करता हूं- अरविंद केजरीवाल, ‘घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना’

➡️दिल्ली – विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, रिथाला से सुशांत मिश्रा प्रत्याशी घोषित, मांगोल पुरी से हनुमान चौहान उम्मीदवार घोषित, शाकुर बस्ती से सतीश लूथरा प्रत्याशी बनाए गए, त्रीनगर से सतेंद्र शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया, मातिया महल से असीम अहमद खान उम्मीदवार, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी प्रत्याशी बनाए गए, मादीपुर से जे पी पंवर प्रत्याशी घोषित , राजौरी गार्डेन से धर्मपाल चंदेला उम्मीदवार बनाए गए, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा प्रत्याशी घोषित, मटिआला से रघुविंदर शोकीन उम्मीदवार , बिजवासन से देवेंदर सरावत उम्मीदवार घोषित, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यू प्रत्याशी घोषित, राजिंदर नगर से विनीत यादव को प्रत्याशी बनाया गया, जंगपुरा से फरहद सूरी उम्मीदवार घोषित, मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर उम्मीदवार, मेहरौली से पुष्पा सिंह प्रत्याशी घोषित , देवली से राजेश चौहान उम्मीदवार बनाए गए, संगम विहार से हर्ष चौधरी प्रत्याशी घोषित , त्रिलोकपुरी से अमरदीप को उम्मीदवार बनाया गया, कोंडिल से अक्षय कुमार प्रत्याशी घोषित , लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा उम्मीदवार , कृष्णा नगर से गुरूचरण सिंह राजू उम्मीदवार, सीमापुरी से राजेश लिलोथिया प्रत्याशी घोषित , बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इराक खान उम्मीदवार, गोकलपुर से प्रमोद कुमार जयंत प्रत्याशी घोषित, कारावल नगर से डॉ पी के मिश्रा उम्मीदवार

➡️दिल्ली – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज लंच, जेपी नड्डा ने NDA नेताओं को लंच पर बुलाया, NDA के सभी दलों के नेता नड्डा के आवास पहुंचेंगे, NDA के नेताओं के बीच समन्वय बनाने पर होगी चर्चा, अटल जी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे नेता

➡️रुद्रप्रयाग – वाहन पार्किंग छत ढालने के दौरान हुई धराशाई, बनने से पहले ही धड़ाम हुई पार्किंग की छत, छत गिरने के हादसे में तीन मजदूर हुए घायल, पुनाड़ गदेरे में सिंचाई विभाग करा रहा था निर्माण, एक करोड़ पांच लाख की लागत से हो रहा था निर्माण , घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय भेजा गया

➡️देहरादून – आगामी फेस्टिवल को लेकर दून पुलिस अलर्ट, गुड़दंगियों,यातायात का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, SSP के निर्देशन में दून पुलिस ने चलाया अभियान, 256 व्यक्तियों के लाइसेंस निस्त किये जाएंगे , लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी गयी रिपोर्ट, 227 वाहनों को किया सीज, 820 वाहनों का चालान, विगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर किया कार्रवाई

यह भी पढ़े

विधानसभा जन संवाद सह कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

सिधवलिया की खबरें :  झोपड़ीनुमा घर मे आग लगने से लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति जलकर राख 

मशरक की खबरें :  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई

भारतीय जनमानस के लिए आज का दिन सुशासन का अटल दिवस है- नरेंद्र मोदी

रघुनाथपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर की गई पुष्पांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!