ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक
- श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
ई-शिक्षाकोष ऐप पर मंगलवार की शाम को स्कूल आउट होने के वक्त ऐप नहीं काम करने से काफी परेशान रहे। इस एप ने देर रात तक उलझन में डाले रखा।उलझी यह कि स्कूल में रहने बाद भी वे अब्सेंट हो चुके हैं। बताया जाता है कि शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप पर स्कूल से आउट होने के लिए जैसे ही मोबाइल का एप खोला। मोबाइल पर लगातार अपडेट लिखने लगा। अपडेट करने पर आईडी पासवर्ड मांगने लगा।
पासवर्ड डालने के बाद लॉग इन होना चाहिए तो लॉग इन न होकर सिर्फ गोल- गोल घूमने लगा। इसकी पुनरावृति करने कारण शिक्षक थक गये।इस दौरान वे कभी मोबाईल को कोस रहू थे तो कभी नेट को कोसते नजर आये। विदित हो कि सुबह इन होते समय और शाम को आउट होते समत ई-शिक्षाकोष एप पर फोटो के साथ हाजिरी बनानी होती है। एप पर हाजिरी नहीं बनने से इन सभी शिक्षकों को अब्सेंट होने की चिंता सताने लगी। इस स्थिति में कई शिक्षक प्रेसर में नजर आये। एक तो ठंड दूसरे में मानसिक तनाव जानलेवा बन सकता है।
मंगलवार की उत्पन स्थिति को देख परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने कहा कि विभाग पहले अपने सिस्टम को सुधारे। अपडेट की स्थिति में पहले ही शिक्षकों को सूचित कर दें। ताकि शिक्षक प्रेसर में नहीं आ सकें।बहरहाल, ई-शिक्षाकोष एप में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने से शिक्षक परेशान रहे।बहरहाल, ई-शिक्षाकोष ऐप में तकनीकी खराबी के कारण कुछ शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें
बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने मरीजों के बीच वितरित किया फल ,अन्य लोगों को खिलायी मिठाई