सीवान की खबरें : मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा थाना पुलिस ने मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त। बताते चले कि मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मवेशियों से लदा एक पिकअप को जप्त किया है। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश नंबर के पिकअप से 7 मवेशियों को जप्त किया गया है। जबकि गाड़ी का चालक मौका देख कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
फरार चल रहे एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार। बताते चले कि मैरवा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष राजभर के पुत्र मंटू राजभर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में एक आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डोमडीह गांव निवासी मूर्तजा अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास 144 लीटर शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया।
करंट लगने से एक किशोर की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई।मृतक सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र गुलशन यादव था।एक माह पूर्व से वह अपने मामा के घर कचनार गांव के विशुनपुरा में रह रहा था।बुधवार को वह अपने मामा सती राम यादव के साथ गेंहू की फ़सल की पटवन के लिये गया था।पटवन खत्म होने के बाद किशोर के मामा ने मोटर बंद करने को कहा।मोटर बंद करने के दौरान गुलशन बिजली के करंट की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़े
बांका में अपराधियों ने दारोगा जी को बंधक बना कर दिया बड़ा कांड, खुलासे के बाद हड़कंप
बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
तरैया पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी
समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई
ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक