मशाल-2024 खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

मशाल-2024 खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में मशाल- 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन की सफलता को लेकर जिला के बड़हरिया के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों-शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी गयी।

गुरुवार को बीपीएम अजीत कुमार सिन्हा की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में बच्चों का खेलकूद के लिए रजिस्ट्रेशन करने की ट्रेनिंग दी गयी। इसके दो प्रशिक्षित कंप्यूटर शिक्षक अभय कुमार व नीलेश पुरी और दो प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक डॉ अमित कुमार व उपेंद्र प्रसाद ने 60 शिक्षकों को खेलने के लिए इच्छुक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने का प्रशिक्षण दिया ।

बीपीएम अजीत सिन्हा ने बताया किया कि प्रतियोगिता में अंडर- 14 व 16 बालक-बालिका के लिए 60 से 600 मीटर दौड़, 100 से 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बाॅल थ्रो, साइकिलिंग,कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों में मशाल-2024 के आयोजन को लेकर स्कूल के शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षकों सहित अन्य कंप्यूटर और खेलकूद की अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों को 26 से 28 दिसंबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा। 28 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक विद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा।

सात से नौ जनवरी तक इंटर स्कूल प्रतियोगिता, 15 से 17 जनवरी तक संकुल स्तर, 20 से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर चार से सात फरवरी व राज्य स्तर पर 10 से 14 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल से लेकर राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी या टीम को पुरस्कृत किये जाने की योजना है। इस मशाल-2024 का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को स्थापित करना है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजना है।

यह भी पढ़े

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’

डकैती कांड के वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शौचालय उपयोग के लायक नहीं:प्रखंड कार्यालय परिसर में फैली गंदगी

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह एवं निशुल्क न्याय परामर्श कैंप आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!