रघुनाथपुर : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ• मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को रघुनाथपुर बाजार के नवादा मोड़ पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमितेश पाण्डेय ऊर्फ पम्पू पाण्डेय के नेतृत्व में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मौजूद सभी ने 2 मिनट का मौन रखा गया.
जिसके पश्चात डॉ• मनमोहन सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।शोकसभा के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डॉ• मनमोहन सिंह ने दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मनरेगा योजना, गरीब लोगों के लिए राइट टू फूड एक्ट और हर बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए राइट टू एजुकेशन सहित कई ऐसी योजनाएं उन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते हुए लेकर आए थे। जिसे हर वर्ग का एक समान विकास संभव हो पाया ।
इंटक के संयुक्त प्रदेश महासचिव अखिलेश पाण्डेय ने
अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बताए रास्तों पर हम सभी को चलना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि सन 1991 में देश के वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने आर्थिक सुधारो की दृष्टि से जो कदम उठाए थे उसकी बदौलत ही आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी।
तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संजय प्रसाद गुप्ता, पत्रकार हरेंद्र सिंह, नागेन्द्र सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष,शैलेश सिंह,शशिभूषण पाण्डेय,विजय भगत,चंदन कुमार पाण्डेय, रामनारायण प्रसाद,विजय मिश्रा,सुनील माली,सुजीत भगत सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया
पटना में गलत तरीके से नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों पर हुई कार्रवाई , गाड़ियों से उतर गए VIP प्लेट
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने थानेदार को दांत से काटकर हुआ फरार…
मैंने क्या किया, क्या नहीं किया यह फैसला करना इतिहास का काम है- मनमोहन सिंह