सारण के सुहेल अख़्तर अंसारी का विजय हज़ारे ट्रॉफी में हुआ चयन

सारण के सुहेल अख़्तर अंसारी का विजय हज़ारे ट्रॉफी में हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के मोहम्मदपुर गांव का शमशुद्दीन अंसारी के बेटा सुहेल अख्तर अंसारी का अरुणाचल सीनियर पुरुष (विजय हजारे ट्रॉफी) टीम के लिए हुआ चेन। शुहेल अख्तर अंसारी अरुणाचल के एकेडमी फॉर क्रिकेटिंग एक्सीलेंस (ऐस) क्लब और ईटानगर क्रिकेट एसोसिएशन (जिला) के लिए लगातार अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद आज उनका चेन बिजय हजारे ट्रॉफी में हुआ है।

 

शुहेल अख्तर अंसारी अपने मेहनत के चलते स्टेप बाय स्टेप अपने जिले और अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं .और इटांगर क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीए) के सचिव और अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डोनू सुहेल अख्तर अंसारी को उसका अभ्यास को देख के लगतर मौका देरहे है।

 

सुहेल जो 2022-23 सत्र में अरुणाचल के लिए U23 में अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन करके अरुणाचल का सर्वोच्च स्कोरर रहे और उत्तर पूर्व का दूसरा सर्वोच्च स्कोरर रहे और उनको बिहार के खिलाफ अरुणाचल U23 टीम का कैप्टन भी रह चुके हैं और वही 2023-24 में अरुणाचल पुरुष U23 राज्य की एक ट्रॉफी टीम के लिए भी चयन हुआ और उसका चयन हुआ,

 

ओनडे में अच्छा प्रदर्शन के बाद उनको सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी चयन हुआ था और अभी इनका चयन अरुणाचल के सीनियर पुरुष टीम में हुआ है आशा करते हैं शुहेल अख्तर अंसारी अपना मेहनत से अपना परिवार, अपना जिला और अपना राज्य का नाम रोशन करेंगे। और बता दे कि शुहेल सारण जिले के लिए भी बिहार का सबसे बड़ा जिला टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) ) होता है उसमें भी सारण डिस्ट्रिक्ट के खेले हैं .तो आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

यह भी पढ़े

पाक आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हुई मौत

गुवाहाटी में 28 वर्ष तक किराया पर क्यों रहे मनमोहन सिंह?

गुरूकुल उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के निधन पर शोक सभा आयोजित

बदलो बिहार महा जुटान रैली की सफलता के लिए भाकपा माले की हुई बैठक

मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों से बदल गई भारत की तस्वीर

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!