बिहार पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का आरोप, वजह जान चौंक जाएंगे

बिहार पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का आरोप, वजह जान चौंक जाएंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा में सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने कोर्ट जा रही महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं परिजनों ने दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या के एंगल से छानबीन शुरू कर दी है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र की है.

कोर्ट जाने के दौरान हादसा: मृतक महिला की पहचान नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनौल गांव निवासी मुंद्रिका पासवान की 48 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतका के दामाद गुड्डू कुमार ने बताया कि कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने के लिए मेरी सास जा रही थी. उसी दौरान चोरा बगीचा मोड़ स्थित सुधा डेयरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया. उन्होंने घटना को हत्या करार दिया है.

बेटी की हत्या मामले में थी गवाह: गुड्डू ने बताया कि मेरी साली निभा कुमारी की शादी साल 2022 में नालंदा जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र दुर्गापुर गांव निवासी अक्षय कुमार के साथ हुआ था. मेरी सास ने बेटी को तिलक के तौर पर शादी में 5 लाख रुपये और बाइक के अलावे अन्य सामग्रियां दी थी. इसके बावजूद अक्षय और उसके घरवाले निभा को प्रताड़ित करते थे.

आरोपी हर समय नशे में धुत होकर मारपीट करता था. गांव के ही एक महिला से उसका अवैध संबंध था. जिसका विरोध करने पर दो महीने पहले ससुराल वालों ने निभा को जलाकर मार डाला.सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी महिला: मृतक के दामाद ने बताया कि हाईकोर्ट से मिली एंटीसिपेटरी बेल के बाद अक्षय का पिता जेल से निकला तो उसने मेरी सास को धमकी दी थी. वहीं, सुनवाई के लिए मेरी सास कोर्ट जा रही थी. जैसे ही वह ई-रिक्शा से उतरी और सड़क किनारे थी, तभी एक अज्ञात वाहन टक्कर ने उनको कुचल दिया.कुछ दिन पहले मृतका का समधी एंटीसिपेटरी बेल के जरिए पटना हाईकोर्ट से छूट कर घर आया तो देख लेने का धमकी दिया था.

सड़क हादसे में सास की मौत हो गई, इसलिए इनकी हत्या की गई और हादसे का रूप दिया है, क्योंकि मृतका ई रिक्शा से उतरी और सड़क किनारे थी. तभी एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया.”- गुड्डू कुमार, मृतक के दामाद छानबीन में जुटी पुलिस: इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.

 

वहीं, घटना के संबंध में यातायात थाना के एसआई विवेक कुमार ने बताया कि महिला सुनवाई को लेकर बेटी की हत्या के पक्ष में गवाही देने जा रही थी, तभी वह अज्ञात वाहन की चपेट में आई. मामले की छानबीन की जा रही है.सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है. शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.”- विवेक कुमार, एसआई, यातायात थाना

यह भी पढ़े

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

अमनौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा

अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो

Leave a Reply

error: Content is protected !!