घर जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर से सोनपुर जा रहे बाइक सवार युवक का पीछा कर बदमाशों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया है। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।
जिसके बाद मौके से लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दीमौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया है। बताया गया कि मामला सोनपुर के नयागांव का है। घायल की पहचान सोनपुर के अकिलपुर गांव निवासी स्व कामेश्वर राय के 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है।
पीड़ित अपने भाई को हाजीपुर से सोनपुर घर लेकर जा रहा था। तभी पीछा कर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया और मौके पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, मामले की जांच पड़ताल करने में गई पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। पूरी घटना को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़े
खेल सप्ताह 2 से 9 जनवरी के सफल आयोजन हेतु शारीरिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सीवान में कम्बल वितरण किया गया
हसनपुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं