पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के व्यवस्थाओं पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने लगाया आरोप 

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के व्यवस्थाओं पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार में असम्मान और कुप्रबंधन का चौंकाने वाला प्रदर्शन –
▪️डीडी (दूरदर्शन) को छोड़कर किसी भी समाचार एजेंसी को अनुमति नहीं दी गई; डीडी ने मोदी और शाह पर ध्यान केंद्रित किया, डॉ. सिंह के परिवार को बमुश्किल ही कवर किया।

▪️डॉ. सिंह के परिवार के लिए केवल तीन कुर्सियां सामने की पंक्ति में रखी गईं। कांग्रेस नेताओं को उनकी बेटियों और अन्य परिवार के सदस्यों के लिए सीटों की व्यवस्था के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
▪️राष्ट्रीय ध्वज को उनकी विधवा को सौंपे जाने या गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने खड़े होने की ज़हमत नहीं उठाई।

▪️अंतिम संस्कार की चिता के आसपास परिवार को पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया क्योंकि एक ओर सैनिकों ने जगह घेर रखी थी।
▪️जनता को अंदर आने से रोका गया और वह बाहर से ही कार्यक्रम को देखने पर मजबूर रही।
▪️अमित शाह के काफिले ने शव यात्रा को बाधित कर दिया, जिससे परिवार की गाड़ियां बाहर रह गईं। गेट बंद कर दिया गया और परिवार के सदस्यों को ढूंढकर वापस अंदर लाना पड़ा।

▪️अंतिम संस्कार की रस्में निभाने वाले पोतों को चिता तक पहुंचने के लिए जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा।
▪️विदेशी राजनयिकों को कहीं और बैठाया गया और वे नज़र नहीं आए। हैरानी की बात यह रही कि जब भूटान के राजा खड़े हुए, तो प्रधानमंत्री खड़े नहीं हुए।

▪️पूरे अंतिम संस्कार स्थल को इतनी खराब तरीके से व्यवस्थित किया गया था कि शव यात्रा में भाग लेने वाले कई लोगों के लिए कोई जगह नहीं बची।

इस महान राजनेता के साथ किए गए इस अपमानजनक व्यवहार से सरकार की प्राथमिकताओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उसकी असंवेदनशीलता उजागर होती है। डॉ. सिंह गरिमा के पात्र थे, न कि इस शर्मनाक दृश्य के।

 

यह भी पढ़े

खेल सप्ताह 2 से 9 जनवरी के सफल आयोजन हेतु शारीरिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।

जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सीवान  में कम्बल वितरण किया गया

हसनपुरवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 

सिधवलिया की खबरें :  सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं

Leave a Reply

error: Content is protected !!