सिधवलिया की खबरें : मांगूर मछली का जीरा लदी एक् ट्रक को बरामद

सिधवलिया की खबरें : मांगूर मछली का जीरा लदी एक् ट्रक को बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने एन एच 27 स्थित बरहीमा टोल टैक्स के समीप वाहन जाँच के दौरान मांगूर मछली का जीरा लदी एक् ट्रक को बरामद किया तथा ट्रक पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l जमादार अभय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एन एच 27 स्थित बरहीमा टोल टैक्स के समीप वाहन जाँच की जा रही थी कि पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता से हरियाणा जा रही ट्रक पर 27 क्विंटल मांगूर मछली का जीरा वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नेहटी थाना के आम्रपाली गाँव के दीपांकर दास एवं बांका जिले के कटोरिया थाना के बढ़ोनिया गाँव के रियाज अंसारी ले जा रहे थे कि जाँच के बाद मछली के जीरे को बरामद कर ट्रक को जप्त किया तथा दोनो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया में स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स के प्रांगण मे सीएसआर योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उदघाटन मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चन्द्र त्यागी,उपाध्यक्ष बिनोद सिंह,डॉ एम पी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया l अवसर पर जीएम विकास चंद्र त्यागी ने कहा कि मिल हमेशा असहाय लोगो की मदद के लिए आगे रहता है l कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एम पी सिंह,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती आर के सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह तथा जेनरल फिजिशियन डॉ ए के सिंह ने रोगियों की जांच कर मुफ्त मे दवाइयो का वितरण किया गया l स्वास्थ्य शिविर मे लगभग साढ़े चार सौ रोगियों की जाँच कर दवाइयों का वितरण किया गया l मौके पर डिस्टलरी डीजीएम संतोष दुबे, एच आर शशिभूषण उपाध्याय, राजीवन पिल्लई,सुधीर श्रीवास्तव, शशिरंजन सिंह, विजय यादव आदि उपस्थित थे l

 

बिहार का चौमुखी विकास युवा नेता तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार का चौमुखी विकास युवा नेता तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं l आगामी चुनाव में जद यू भाजपा को उखाड़ फेंकिये और बिहार के सत्ता की बागडोर युवा सोच के हाथों में सौपीए l उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता समेल्लन सह सदस्यता अभियान में कही l वंही, विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनते ही माई बहिन योजना अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे, राजद की सरकार में वृद्धा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रु. , प्रतिमाह200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी l प्रेमशंकर यादव ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगो को राजद से जोड़ने की अपील की l वंही, सभा को राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील बारी,बैकुंठपुर के प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक,सिधवलिया के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मांझी सहित दर्जनों नेताओ ने सम्बोधित किया l

यह भी पढ़े

बाइक लूटने पहुंचे तीन बदमाश हथियार संग गिरफ्तार, दो फरार

बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद

घर जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के व्यवस्थाओं पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने लगाया आरोप 

Leave a Reply

error: Content is protected !!