मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी?

मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी?

पहली बार तमिल भाषा का हो रहा टीचिंग कार्यक्रमः पीएम मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से मन की बात की। ये मन की बात कार्यक्रम का 117वां एपिसोड है। पीएम ने सबसे पहले लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल भारत का असर अब दिखने लगा है। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा।

महाकुंभ 2025 में होगा AI का इस्तेमाल

पीएम ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को AI संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे। श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।

संविधान हमारा मार्गदर्शक

पीएम ने इसी के साथ संविधान पर भी अपनी बात रखी और कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है। संविधान हमारा मार्गदर्शक है और निर्माताओं ने जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है।

पीएम ने आगे कहा कि इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा। उन्होंने कहा कि इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए शुरू किया गया है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

बस्तर Olympic की तारीफ

पीएम ने कहा कि बस्तर में एक अनूठा Olympic शुरू हुआ है। बस्तर Olympic से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर Olympic का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। 

बच्चों की एनिमेटिड सीरीज KTB का जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बच्चों की एनिमेटिड सीरीज KTB का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेडिट सीरीज है और इसका नाम है KTB- भारत हैं हम। पीएम ने कहा कि अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीनों पात्र हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मन की बात कार्यक्रम में देश-दुनिया या फिर अपनी दिनचर्या के बारे में बात करते नजर आते हैं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म और संगीत जगत के उन दिग्गज सितारों का जिक्र किया है, जिनकी इस साल 100वीं जयंती थीं।

जन्म शताब्दी पर सितारों को किया याद

लेटेस्ट मन की बात में पीएम मोदी ने राज कपूर, मोहम्मद रफी, तपन सिन्हा और अक्किनेनी नागेश्वर राव का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “2024 में हम कई फिल्मी हस्तियों की जन्म शताब्दी मना रहे हैं, जिन्होंने देश को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन हस्तियों की जिंदगी हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

राज कपूर को बताया सॉफ्ट पावर

पीएम मोदी ने एक-एक करके सभी सितारों की तारीफों में कुछ मीठे बोल बोले। राज कपूर के लिए कहा, “अपनी फिल्मों के जरिए राज कपूर जी ने दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया है।”
मोहम्मद रफी के गाए गुणगान
मोहम्मद रफी के बारे में उन्होंने कहा, “मोहम्मद रफी की जादुई आवाज हर सुनने वाले के दिल को छू लेती थी। उनकी आवाज अविश्वसनीय थी। चाहे वह भक्ति गीत हो, रोमांटिक गीत हो या दुख भरे गीत हों, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जिंदा किया है। यह सच है कि आज का युवा भी उनके गीतों को उसी जुनून के साथ सुनता है। यह टाइमलेस आर्ट का सही मतलब है।”

ANR और तपन के लिए कही ये बात

अक्किनेनी नागेश्वर राव के बारे में पीएम मोदी ने कहा, “उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया है।” आगे उन्होंने कहा, “तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नया दृष्टिकोण दिया। उनकी फिल्मों ने सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।”

मालूम हो कि सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का 14 दिसंबर को 100वां जन्मदिन था। मोहम्मद रफी जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम किया, उनका 100वां जन्मदिन 24 दिसंबर को था। तेलुगु अभिनेता ANR का 20 सितंबर और फिल्म निर्देशक तपन सिन्हा की 2 अक्टूबर को 100वीं जयंती थी।
पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के नागरिकों से भारतीय प्रवासियों की प्रेरक कहानियों और दुनिया में उनके योगदान को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी के साथ उन्होंने देश के युवाओं से खास अपील भी की।

युवाओं से पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश के युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा कि मैं पूरे महीने इस खास दिन का इंतजार करता हूं जब देश के लोगों से सीधा संवाद कर सकूं। पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महत्व पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से इसमें शामिल होने का आग्रह भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी युवाओं के समग्र व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उसके जीवन को समृद्ध करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भारतीय मूल के हैं और उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना की तरह, दुनिया भर के दर्जनों देशों में लाखों भारतीय हैं, जिनकी कहानियां दशकों या सदियों तक फैली हुई हैं। मैं आपसे इन कहानियों को जानने का आग्रह करता हूँ कि कैसे भारतीय प्रवासियों ने अपनी छाप छोड़ी है, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया है।

हमने भारतीय विरासत को रखा जीवित: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हमने भारतीय विरासत को जीवित रखा है। पीएम मोदी ने इस दौरान ओमान में एक अनूठी परियोजना का भी जिक्र किया।पीएम मोदी ने ओमान में चल रही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि कई भारतीय प्रवासी परिवार ओमान में रह रहे हैं। इनमें से कई के बाद ओमान की नागरिकता है, लेकिन भारतीयता उनकी रग-रग में बसती है। इनसे जुड़े दस्तावेजों को जुटाने का काम किया जा रहा है।वहीं, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट को इसी का आधार बताया। इस प्रोजेक्ट को भारत में किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत इतिहास प्रेमी देश के विभाजन काल के दौरान के लोगों के अनुभव संग्रह कर रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग बचे हैं, जिन्होंने उस काल को देखा था। पीएम मोदी ने कहा कि जो देश अपने इतिहास को संजो कर रखता है, उसका भविष्य भी अच्छा होता है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!