आपराधिक घटना पर रोक के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत

आपराधिक घटना पर रोक के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

शहरी DSP ने हर व्यक्ति के गतिविधि पर ध्यान रखने का दिया निर्देश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर शहरी इलाके में इन दिनों लगातार झांसा देकर लूट और छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर शहरी डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को खास निर्देश दिया है। डायल 112 की पुलिस टीम को निर्देश दिया गया है कि गश्ती के साथ-साथ अब संदेह के आधार पर हर एक व्यक्ति को रोक कर जांच पड़ताल करना है।

इसके अलावा अधिकारियों को घटना की सूचना वायरलेस के माध्यम से देना है और वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी को एक्टिव होना होगा। जिससे अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा। इसके अलावा लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

विभिन्न बैंकों और ATM के आसपास पर QRT और पुलिसकर्मियों तैनात किया गया है। जो संदिग्ध की गतिविधि पर नजर बनाए हुए रहेगी।डीएसपी सीमा देवी ने बताया शहरी थाना क्षेत्र में लगातार छिनतई और चकमा देकर कर लोगो के वाहन से रुपए निकले जा रहे है। ऐसी घटना के रोकथाम को लेकर 112 टीम सक्रिय रूप से काम करने लेकर निर्देश दिया गया है।

112 टीम को कहा गया कि गाड़ी से उतरकर रोको टोको अभियान चलाए। इसके के अलावा वायरलेस को एक्टिव कर रहे है। वायरलेस एक्टिव होने के बाद इस तरह की घटना की सूचना प्राप्त होती है तो जल्द ही भागते हुए अपराधकर्मी रोक सकते है लोगो से यह अपील है कि किसी के झांसे में नहीं आए।atm और बैंक से रुपया निकलते से समय आसपास देखे ले कोई आपका रेकी न कर रहा हो। रेखा की संभावना लगने पर पुलिस को मामले की जानकारी दे।पुलिस कई पुलिस टीम बैंक,atm और चौक चौक चौराहे पर तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें

2024 रहा बड़े बदलावों का वर्ष,कैसे?

खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू

महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?

भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल

अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई

बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!