2024 रहा बड़े बदलावों का वर्ष,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
साल 2024 अब समाप्त होने वाला है और हम सभी 2025 की शुरुआत का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. 2024 में हमने कई महत्वपूर्ण घटनाएं देखीं और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कई बड़े बदलावों का सामना किया. साल 2024 में कई टेक इनोवेशन सामने आये हैं, जिन्होंने तकनीकी दुनिया को बदलने और लोगों को हैरान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये कुछ ऐसे इनोवेशन थे जिन्होंने 2024 में टेक्नोलॉजी की दुनिया को बदल दिया और सबको चौंकाया. इनमें से कुछ प्रमुख इनोवेशंस पर आइए डालें एक नजर-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI / ML)
साल 2024 में AI और ML के क्षेत्र में कई बड़े विकास हुए हैं. इनमें चैटबॉट्स, जेनरेटिव AI और ऑटोमेटेड मशीनों का विस्तार हुआ है. OpenAI के GPT-4 और अन्य मॉडल ने भाषा प्रॉसेसिंग और कंटेंट जेनरेशन में नयी दिशा दी है.
क्वांटम कंप्यूटिंग
2024 में क्वांटम कंप्यूटर के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रगति हुई. IBM और Google जैसे बड़े टेक कंपनियों ने अपने क्वांटम कंप्यूटरों के नये वर्शन पेश किये हैं, जिनका उद्देश्य समस्याओं को हल करने की गति को मौजूदा सुपरकंप्यूटर से कई गुना अधिक बढ़ाना है.
5G नेटवर्क का विस्तार
5G की प्रौद्योगिकी ने तेज इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है. इसके चलते स्मार्टफोन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेस की क्षमता में भी वृद्धि हुई है.
वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR / AR)
2024 में VR और AR ने गेमिंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नयी ऊंचाइयों को छुआ है. नये और उन्नत VR / AR हेडसेट्स और एप्लिकेशन का विकास हुआ है.
फ्लाइंग कार्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी
2024 में फ्लाइंग कार्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी में बड़ी प्रगति हुई है. कई कंपनियों ने परीक्षण और प्रमाणन प्रक्रियाओं को शुरू किया है, जिससे भविष्य में हवाई यातायात में सुधार की संभावना बढ़ी है.
2024 रहा बड़े बदलावों का साल
1. ओपन एआई ने अपने जीपीटी-40 को लॉन्च किया, जो जीपीटी-4 का अडवांस वर्जन है। यह टेक्स्ट, वॉयस और इमेज फॉर्मेट में काम कर सकता है। इसी साल ChatGPT सर्च को भी कंपनी ने फ्री किया।
2. गूगल ने एआई क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण अपडेट्स जारी किए। जेमिनि 2.0, ट्रिलियम एआई एक्सेलेरेटर चिप, प्रोजेक्ट मारिनर, प्रोजेक्ट ऑस्ट्रा, व्यो 2 और इमेगन 3 के लॉन्च ने सबको चौका दिया।
3. इस साल अल्फाफोल्ड एआई को केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार मिला। यह एआई सिस्टम प्रोटीन संरचनाओं को समझ सकता है। इसकी मदद से दवाओं के डिवेलपमेंट में तेजी आई। कोरोना में इसी सिस्टम से वैक्सीन भी बनी।
4. एप्पल ने अपना एआई मॉडल एप्पल इंटेलिजेंस लॉन्च किया। इसकी खास बात यह रही कि यूजर्स के डेटा को किसी और जगह शेयर किए बगैर काम करता है। आईफोन, आईपैड और मैक में डिवाइस पर प्रोसेसिंग से काम करता है।
5. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वट्सऐप की कंपनी मेटा ने Meta AI लॉन्च किया है, जो जटिल तर्क, निर्देशों का पालन, विचारों की कल्पना और छोटी समस्याओं को भी हल कर सकता है। यह मेटा के प्रॉडक्ट पर फ्री है।
6. इलॉन मस्क की कंपनी एक्स ने ‘ग्रोक’ एआई चैटबॉट को साल के अंत में सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया। यह चैटबॉट तेज, और कई भाषाओं में जवाब देने और इमेज बनाने में समझम है। पहले यह प्रीमियम यूजर्स के लिए ही था।
7. एनवीडिया ने ‘लाल्मा-3.1 नाम से एक लार्ज लैंग्वेज 4 मॉडल डिवेलप किया, जो यूजर्स की क्वेरी के साथ ही उससे जुड़े आगे के सभी सवालों को जवाब देने में सक्षम था। हालांकि अभी भी यह एक्सपेरिमेंटल फेज में है।
8. टेलिकॉम कंपनी जियो ने जियो ब्रेन नाम से अपना एआई लॉन्च किया। इसे डेटा प्रोसेसिंग, वॉयस असिस्टेंट, पर्सनलाइजेशन में को ध्यान में रखते हुए बनाया गया।
2024 में तकनीक के क्षेत्र में इनके अलावा, बायोइलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थ टेक में भी काफी काम हुआ है. 2024 में बायोइलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थ टेक्नोलॉजी ने स्वास्थ्य देखभाल को एक नयी दिशा दी है. स्मार्ट वियरेबल्स, स्वास्थ्य से संबंधित ऐप्स और AI-बेस्ड डायग्नोस्टिक टूल्स ने मेडिकल क्षेत्र में सुधार किया है. वहीं, सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन टेक की बात करें, तो पर्यावरणीय चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीन टेक्नोलॉजी में भी इस साल इनोवेशन हुआ है. सोलर पैनल्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और ऊर्जा संरक्षण के नये तरीके सामने आये हैं.
- यह भी पढ़े…………..
- महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?
- विदेशी शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाला युवक गिरफ्तार