रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रांची-पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12:30 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए. रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे.

इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति खतरे में है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्कामोड़ की ओर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.

वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी राजधानी रांची में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की.

सूचना मिलते ही आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मालिक नीरज कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे.लूट पर क्या बोले मालिक?
आशीर्वाद आटा के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन कभी पांच, तो कभी दस, तो कभी 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर आते हैं. उसी क्रम में आज सोमवार को 13 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर एक कार से आए थे. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति के पास ही आशीर्वाद आटा का गोदाम है.

यह भी पढ़े

रिलायबल इंडिया ने 101 महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से किया सम्मानित

किशोर कुणाल के निधन पर शोक

सिधवलिया की खबरें :  6 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला अतिथि गृह में जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित, वरिष्ठ नेताओं ने समन्वय और एकता पर दिया जोर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!