मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की रात को बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के कलेक्शन दफ्तर में घुसकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें तीन अपराधियों ने जिनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है हथियार का भय दिखा कर लूट की.
मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पूरा मामला जिला के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन बाजार के पास का बताया गया है. पुलिस CCTV के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. अपराधियों ने करीब 2.20 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि देर रात तीन अपराधी हथियार लेकर फ्लिपकार्ट के कॉलेशन ऑफिस में प्रवेश करते हैं, उसके बाद अपराधियों ने कर्मियों के ऊपर हथियार तान दिया और ऑफिस में रखे कैश की मांग की. उसके बाद कर्मियों ने डर के कारण ऑफिस में रखे कलेक्शन के सारे रुपये दे दिए. मात्र पांच मिनट में पूरी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
इसके बाद घटना की सूचना करजा थाना पुलिस को दी गई.मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने क्या कहा? इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रविवार को करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक से कांटी की तरफ जाने वाले रास्ते में फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस में तीन की संख्या में अपरिधी आए थे. अपरिधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2.20 लाख रुपये की लूट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दफ्तर में दूसरी बार लूट हुई है. कई बिंदु पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
रिलायबल इंडिया ने 101 महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से किया सम्मानित
सिधवलिया की खबरें : 6 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार