रेस्टोरेंट संचालक को अपराधियों ने जांघ में मारी गोली, घायल

रेस्टोरेंट संचालक को अपराधियों ने जांघ में मारी गोली, घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  कटिहार में रेस्टोरेंट कारोबारी को मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.

सहायक थाना क्षेत्र के महंत नगर में बाइक सवार दो अपराधियों ने दयानंद यादव को गोली मार दिया. गोली दयानन्द के जांघ में जा लगी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दयानंद यादव पुश्तैनी रूप से मनिहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उदामा रहिका में रेस्टोरेंट चलाने के साथ-साथ जमीन खरीद बिक्री का काम भी करते है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. बावजूद घायल पक्ष की ओर से पुलिस को किसी प्रकार का बयान नहीं प्राप्त हुआ. जिस कारण उसे मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. घटना पश्चात पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है.

 

ताकि घटना से जुड़े अपराधियों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. कहते हैं थानाध्यक्ष मंगलवार रात रात देवानंद यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली जांघ में लगी है. जिसका इलाज पूर्णिया में जारी है. घायल एवं उस पक्ष का बयान अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध में गोलीबारी की घटना की बात सामने आ रही है.

पंकज प्रताप,

सहायक थाना अध्यक्ष

यह भी पढ़े

UAE विमान हादसे में भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत, जानें कौन थे डॉ सुलैमान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एक संगोष्ठी ऐसा भी……. गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्राह्मण खाप हरियाणा शादी योग्य बच्चों के रिश्तों के लिए मकर संक्रांति पर कुरुक्षेत्र में वेबसाइट का लोकार्पण करेगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!