सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर तैयारी पूरी
शनिवार को नव निर्मित आईटीआई का करेंगें उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिधलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही एन एच 27 स्थित आईटीआई उद्घाटन एवं करसघाट के पकड़ी में पोखरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार कोपहुंचेंगे। संभावित यात्राओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हाईवे किनारे हेलीपैड बनाये हैं । यहां से बाईं रोड पहुंचेंगे जहां आईटीआई के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री पकड़ी पहुंचेंगे, जिसको लेकर हाईवे से लेकर पकड़ी गांव अभेदय किले में तब्दील हो गया है l महम्मदपुर एन एच 27 से पकड़ी पोखरा तक जाने वाले मार्ग की वेरिकेटींग की गई है।पोखरा और छठ घाट का सुन्दर बनाए गये l वहीं, जीविका दिदीयों के घर का भी सौंदरीकरण हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र और पोषक वाटिका की भव्य प्रदर्शनी होगी। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली मिशन की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, जिला परिवहन विभाग, उद्योग केंद्र तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए पोखरे में मछली का बीज डालेंगे। जीविका के द्वारा बनाई गई हथकरघा के सामानों को भी देखेंगे। इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।
सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एसपी का निर्देश पर हेलीपैड का निर्माण व बैरिकेडिंग का कार्य चल रहा है। चप्पा चप्पा पर पुलिस की व्यवस्था की गई है।
हृदय गति रुकने से कातिब देवेंद्र कुमार तिवारी का निधन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड स्थित माधोपुर निबंधन कार्यालय के वरीय कातिब देवेंद्र कुमार तिवारी के हृदय गति रुकने से बृहस्पतिवार की रात मौत हो गई। जिससे निबंधन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य कातिबों मे शोक की लहर दौड़ गई ।
निबंधन पदाधिकारी अर्पण शिव के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना किया गया l मौक़े पर, अधिवक्ता अजय कुमार सिंहा, राजाराम पांडे ,नीरज श्रीवास्तव ,विनोद श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, राजन सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, अख्तर अंसारी ,सुनील सिंह ,सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गाड़ी रिजर्व करने के बाद अपराधियों ने लूट ली स्कॉर्पियो
बगौरा के पश्चिमी विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
हम दाढ़ी बाबा के लिए क्या कर सकते है?
बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ
कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में कैसे पहुंच गया?
क्या कश्मीर की समस्या को संयुक्त राष्ट्र संघ ले गए थे पंडित नेहरू?