गिरफ्तार होंगे टॉप 10 मोस्ट वांटेड, बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कई मामलों में फरार कवि पासवान

गिरफ्तार होंगे टॉप 10 मोस्ट वांटेड, बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कई मामलों में फरार कवि पासवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना. बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. बिहार पुलिस ने विभिन्न जिलों के टॉप 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के खिलाफ चलाया है. इस अभियान के तहत सबसे बड़ी सफलता पूर्णिया जिले में मिली है. बिहार एसटीएफ द्वारा पूर्णिया जिले का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का दावा है कि जल्द ही बिहार के टॉप 10 अपराधी जेल के अंदर होंगे.पहले दिन ही मिली सफलता नए वर्ष के पहले दिन ही बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं पूर्णिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया जिले का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान को जिले के रुपौली से गिरफ्तार किया गया. कवि पासवान जिले के रुपौली के अजहोकोपा थाना निवासी जयकिशोर पासवान का पुत्र है.

आरोपी के खिलाफ रूपौली (पूर्णिया) थाना कांड संख्या 162/24 दिनांक 24.10.2024 धारा 308 (4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है.हत्या समेत कई मामलों में है आरोपित पुलिस के अनुसार उक्त अपराधकर्मी बबलु कुमार पासवान माता अंजनी देवी, अजहोकोपा थाना रूपौली जिला पूर्णियों की हत्या में शामिल था.

उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध पूर्णिया एवं कटिहार जिले के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार कवि पासवान से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई और मामले का खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़े

नारायणपुर भवानीपुर गोलीकांड: 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सारण निवासी ठाकुर के मुरली ‘लाटू महाराज’ नाम की पुस्तक लिखकर प्रो. (डॉ.) उषा रानी लाटू को अमर कर दिया

लद्दाख में चीन का गैरकानूनी कब्जा बर्दाश्त नहीं-भारत

पंजाब में अकाल विश्वविद्यालय में ‘मनमोहन सिंह चेयर’ की स्थापना हुई

पीएम मोदी की चादर अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!