राजधानी के पॉश एरिया में व्यवसायी का अपहरण, पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के पॉश एरिया में कुछ अपराधियों ने एक दुकानदार का अपहरण कर लिया। घटना बोरिंग रोड चौराहा की है।हालांकि अगवा दुकानदार के भाई ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
घटना गुरुवार की शाम 6:00 बजे की है। अपहृत दुकानदार पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के महेश नगर निवासी अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र अनिल कुमार (38) हैं। फिलहाल पुलिस उन्हें अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है। दुकान से हुआ अपहरण घटना के संबंध में पटना एसएसपी अवकाश कुमार का कहना है कि 2 जनवरी की शाम लगभग 07:00 बजे यह सूचना मिली कि बोरिंग रोड चौराहा, स्थित वर्मा सेन्टर के स्टेशनरी दुकानदार अनिल कुमार अपने दुकान पर थे।
तभी दुकान में कुछ मोटरसाईकिल सवार युवक आए और पहले अनिल कुमार के साथ मारपीट की और फिर कैमरा को तोड़ते हुए जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाकर लेकर चले गए है। फोन भी नहीं लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए तकनिकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए अपहृत अनील कुमार को पाटलीपुत्रा थानान्तर्गत 15 नंबर रोड स्थित महेश नगर से अनिल कुमार को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया।
साथ ही मौके से कुल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस कारण हुआ था अपहरण घटना के कारणों के संबंध में पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर की रात लगभग 10:00-11:00 बजे के बीच गिरफ्तार व्यक्ति अभिषेक कुमार अपनी पत्नी के साथ महेश नगर नाला पर चाय पी रहा था। उसी दौरान अपहृत युवक अनिल कुमार, अन्य दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर अभिषेक कुमार से बहस हो गई।
उसी घटना के प्रतिलोम में इस घटना को अंजाम दिया गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।छोटे सरकार सहित चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित गणेश पथ, मकान संख्या 08 निवासी स्व० चितरंजन पाण्डेय के पुत्र अभिषेक कुमार (30), शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ही कैरयर प्वाईंट के पीछे विनय व्यॉज हॉस्टाल के पास शिवपुरी अभिज्ञानव शर्मा के मकान में किरायेदार राकेश कुमार के पुत्र अमृत कुमार (20) को गिरफ्तार किया है।
यह मूल रुप से मुजफ्फरपुर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता चौक का रहने वाला है। वर्तमान में यह अपने परिवार के साथ पटना में सहता है। तीसरा आरोपी राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नं0-04 निवासी विरेन्द्र सिंह के पुत्र सन्मुख सुन्दरम है, जबकि चौथा आरोपी बेउर थाना क्षेत्र के मिठापुर, बाईपास निवासी निरंजन कुमार शर्मा का पुत्र छोटे सरकार, उर्फ राजन (33) है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े
नारायणपुर भवानीपुर गोलीकांड: 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
लद्दाख में चीन का गैरकानूनी कब्जा बर्दाश्त नहीं-भारत
पंजाब में अकाल विश्वविद्यालय में ‘मनमोहन सिंह चेयर’ की स्थापना हुई
पीएम मोदी की चादर अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई