बिहार के DSP साहेब को फिर से बना दिया गया इंस्पेक्टर,हो गया डिमोशन,पुलिस मुख्यालय का आदेश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव, जिन्हें डीएसपी पद पर प्रमोशन दिया गया था, का प्रमोशन रद्द कर उन्हें वापस इंस्पेक्टर के पद पर भेज दिया गया है। यह घटना उनके लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि डीएसपी पद पर उन्हें सिर्फ छह महीने ही रहने का अवसर मिला। पुलिस मुख्यालय ने इस प्रमोशन के रद्द किए जाने की वजह बताई है कि राम एकबाल प्रसाद यादव के खिलाफ गया जिले में विभागीय कार्यवाही चल रही थी, जिसके कारण उन्हें उच्चतर पद का प्रभार नहीं दिया जा सकता था।
प्रमोशन और रद्द होने की प्रक्रिया: इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव को 18 जुलाई को डीएसपी के पद पर प्रमोशन मिला था, और वह इस पद पर नियुक्त हुए थे। हालांकि, कुछ समय बाद ही पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर सूचित किया कि विभागीय कार्यवाही के चलते उन्हें प्रमोशन नहीं मिल सकता है। इस अनुशंसा के आधार पर उनका प्रमोशन रद्द कर दिया गया और उन्हें पुनः इंस्पेक्टर के पद पर भेज दिया गया।
विभागीय कार्यवाही का प्रभाव: गया जिले में राम एकबाल प्रसाद यादव के खिलाफ चल रही विभागीय जांच उनके प्रमोशन के रद्द होने का मुख्य कारण बनी। जांच के चलते उन्हें उच्चतर पद नहीं दिया जा सकता था, जिससे उनके करियर पर गहरा असर पड़ा। अन्य प्रमोशन की जानकारी: इसके विपरीत, बिहार पुलिस के अन्य कई इंस्पेक्टरों को प्रमोशन दिया गया और वे डीएसपी के पद पर नियुक्त हुए।
साल के अंत में 100 से अधिक डीएसपी की पोस्टिंग की गई, और विभिन्न स्थानों पर उनकी तैनाती की गई। परंतु राम एकबाल प्रसाद यादव को विभागीय कार्यवाही के चलते इस लाभ से वंचित रहना पड़ा।यह घटना यह दर्शाती है कि पुलिस सेवाओं में विभागीय अनुशासन और जांचों का कितना महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है, और किसी भी अनियमितता के चलते प्रमोशन और करियर पर गंभीर असर हो सकता है।
यह भी पढ़े
बेतिया में 24 घंटे में 51 बदमाश अरेस्ट:ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 3.61 लाख की वसूली
नवादा में साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार STF के हत्थे चढ़ा शातिर सरोज यादव, जिले के Top10 बदमाशों में है शुमार
बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया
सीवान के मैरवा में दीन बाबा का राजेंद्र कुष्ठाश्रम कुष्ठ रोगियों के लिए सुरक्षित पनाह स्थल था
जम्मू में नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
क्या है पैन 2.0, QR code वाले पैन कार्ड से 78 करोड़ कार्ड बदल जाएंगे