बिहार STF के हत्थे चढ़ा शातिर सरोज यादव, जिले के Top10 बदमाशों में है शुमार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया में बिहार एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के टॉप टेन बदमाशों में शुमार शातिर सरोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आया बदमाश लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
दरअसल, बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं अररिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अररिया जिला के टॉप-10 वांछित अपराधी सरोज यादव को रानीगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया हैएसटीएफ के मुताबिक सरोज यादव सुपौल के पिपरा में हुए गोविंद कुमार हत्याकांड में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ अररिया, मधेपुरा और सुपौल जिला के विभिन्न थाना में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
यह भी पढ़े
बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया
सीवान के मैरवा में दीन बाबा का राजेंद्र कुष्ठाश्रम कुष्ठ रोगियों के लिए सुरक्षित पनाह स्थल था
जम्मू में नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
क्या है पैन 2.0, QR code वाले पैन कार्ड से 78 करोड़ कार्ड बदल जाएंगे