बागवानी महोत्सव पटना में बड़हरिया प्रखंड के किसान के नौ प्रदर्शों का मिला पुरस्कार
* सीवान सदर के किसानों के प्रदर्श भी रहे सराहनीय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
तीन से पांच जनवरी तक पटना के गांधी मैदान में कृषि विभाग के बागवानी निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव में बड़हरिया प्रखंड के किसानों के नौ प्रदर्शों को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर बड़हरिया के सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह, मलिक टोला के अध्यक्ष किसान मुकेश कुमार के बीज रहित खीरा और केला सब्जी प्रभेद को प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं उन्हें मटर की फली और शिमला मिर्च को दूसरा स्थान और अमरूद को तृतीय स्थान प्राप्त किया। किसान संजय कुमार को केला सब्जी प्रभेद, मटर की फली और ब्रोकली को तृतीय स्थान हासिल हुआ है। किसान राकेश कुमार सिंह के फूलगोभी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विदित हो कि प्रथम स्थान को पांच हजार रुपये,दूसरे स्थान को चार हजार रुपए और तृतीय स्थान को तीन हजार रुपए सहित प्रमाण पत्र दिया जाता है।इसप्रकार बड़हरिया प्रखंड को पुरस्कार के रूप में कुल तैतीस हजार रुपए मिले।साथ ही, सीवान सदर प्रखण्ड के सूरज प्रसाद के शलजम को प्रथम स्थान, प्रेमशिला देवी के गाजर को तृतीय स्थान, सुनीता देवी के बैंगन लम्बा में दूसरा स्थान का पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिला। सीवान सदर प्रखण्ड को कुल बारह (12) हजार रुपए मिले।
जिसके लिए सिवान जिले के जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा सिवान, उप परियोजना निदेशक आत्मा सिवान,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान और महराजगंज, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण,सहायक निदेशक उद्यान और बड़हरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी अन्य पदाधिकारियों ने बधाइयां दी है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!
अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास का अपराधी गिरफ्तार
एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बर्थडे पार्टी में डांसर से की छेड़खानी, तो दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या