पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी में पुलिस ने दूसरे प्रांत से शराब लाकर तस्करी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। और 300 बोतल हरियाणा की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को हरियाणा नंबर की कार बरामद हुई है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
मामला नगर कोतवाली इलाके का है जहां पर पुलिस ने डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले योगेन्द्र पुत्र जितेंद्र राजपूत निवासी जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके पास से 300 बोतल हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की और साथ ही साथ एक कार भी बरामद हुई है। जबकि तस्कर का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह चार पहिया वाहन से हरियाणा प्रांत की शराब तस्करी करता है तथा पुलिस की टीम से बचने के लिए नंबर प्लेट को चेंज कर देता है इस काम में उसका साथी विकास उर्फ विक्की उसकी मदद करता है जो कि आज मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और उसके अन्य साथी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में संपन्न हुई लोक शिक्षा समिति की आचार्य चयन परीक्षा
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!