ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद
श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा, स्टेट डेस्क
सिवान: जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए सिवान के जिला अधिकारी (डीएम) ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
डीएम ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति की निगरानी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।
अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे बच्चों के हित में लिया गया एक उचित निर्णय बताया है।