गरखा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे 01 युवक को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में :- दिनांक-04.01.2025 को गरखा थाना को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन एवं फायरिंग कर रहे युवक का विडियो प्राप्त हुआ।
उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहा युवक 1. प्रिंस कुमार, पिता राजेश सिंह, साकिन- दक्षिण कदना, थाना- गरखा, जिला-सारण है। इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 मोबाइल बरामद कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया।
प्रिंस कुमार से उक्त विडियो में दिख रहे देशी कट्टा के संबंध में पुछ-ताछ किया गया तो युवक द्वारा बताया गया कि उक्त विडियो में दिख रहा देशी कट्टा सतेन्द्र कुमार, पिता अलगू सिंह, साकिन- दक्षिण कदना, थाना-गरखा, जिला-सारण का है।
इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-08/25 दिनांक-04.01.25 धारा-125/223/3 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (9)/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
प्रिंस कुमार, पिता- राजेश सिंह, साकिन दक्षिण कदना, थाना गरखा, जिला-सारण।
> बरामद / जप्त कि गई समानों की विवरणी :-
1. मोबाइल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०नि० शशिरंजन कुमार थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकास कुमार एवं एस०टी०एफ०, पटना।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
राघोपुर. राघोपुर थाना की पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी राम नारायण चौधरी उर्फ रामदेव चौधरी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था. बताया कि उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत राघोपुर कांड संख्या 55/23 दर्ज था. साथ ही वह 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त भी था. जिसे शनिवार को डीआईयू सुपौल की टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अपराध नियंत्रण को लेकर जिलान्तर्गत आयोजित कि गई गुंडा- परेड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिलान्तर्गत सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा गुंडा परेड का आयोजन किया गया |
इस दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा परेड में उपस्थित गुंडा पंजी में शामिल विभिन्न प्रकार के गुंडा/ दागी का पंजी के अनुसार मिलान किया गया तथा परेड पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। इस दौरान जिलान्तर्गत सभी थानों में कुल 121 गुंडा एवं 47 दागी उपस्थित रहे ।
सारण पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद
संदिग्ध परिस्थि में युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद