क्राइम को अंजाम देकर बगल में छुप जाते थे! किराए के मकान वाले अपराधियों का ट्रिक जानकर पुलिस हैरान

क्राइम को अंजाम देकर बगल में छुप जाते थे! किराए के मकान वाले अपराधियों का ट्रिक जानकर पुलिस हैरान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के एक हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ये गिरोह पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। गिरोह के सदस्य लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत भूमिगत हो जाते थे। ये लूटपाट वाली जगह से कुछ ही दूरी पर छिपते थे और पुलिस को शक भी नहीं होता था कि लुटेरे आसपास में ही हैं।

पुलिस पीछे पड़ी रही और रविवार को तीन अपराधियों को दबोच लिया। इसके साथ ही लूट की दो बड़ी घटनाओं का भी खुलासा कर दिया है। सदर डीएसपी राम कृष्णा और पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी दी। जांच टीम में शामिल थे दो डीएसपी बताया गया है कि अज्ञात अपराधियों ने 3 दिसंबर को 24 को पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी की पुपरी शाखा से 23,89,613 रुपये और 27 दिसंबर 24 को भारत फाइनेंस बैंक की शाखा रुन्नीसैदपुर से 26 लाख 8000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त दोनों घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसपी ने सदर डीएसपी राम कृष्णा, पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।

गुप्त सूचना पर गिरोह का खुलासा
टीम ने लगातार घटना के उद्भेदन का प्रयास कर रही थी। इसी बीच, चार जनवरी को रुन्नीसैदपुर थाना की पुलिस को थाना क्षेत्र के झुग्गी मोहल्ला में किशोरी महतो के मकान में कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह के होने का पता चला। सूचना के आलोक में मकान की घेराबंदी करते हुए कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार सिंह और उसके साथी मुस्कान कुमार सिंह को धर दबोचा गया। दूसरे नाम से किराया पर मकान मकान मालिक से पूछताछ में पुलिस पता चला कि मुन्ना कुमार सिंह अपना असली पहचान छिपाकर किशन कुमार सिंह के नाम से किराया पर रह रहा था। उसके पास से किशन कुमार सिंह नाम का चालक अनुज्ञप्ति भी बरामद किया गया है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा, गोली और 90 हजार रुपये कैश बरामद हुआ। उन्होंने स्वीकार किया है कि अपने सहयोगी राहुल सिंह के साथ मिलकर भारत फाइनेंस रून्नीसैदपुर में 26,08, 000 लाख रुपये और तीन दिसंबर 24 को पुपरी में 3,89,613 रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

जब्त हुए हथियार
अपराधियों की निशानदेही पर लूट कांड में प्रयुक्त अल्टो कार, 20 हजार रुपये बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि सीतामढ़ी में फिर से लूट की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे और उसके दो और साथी भी आने वाले थे। तभी दबोच लिए गए। अपराधी मुन्ना कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के रामनरेश सिंह का पुत्र है, जबकि मुस्कान कुमार सिंह शिवहर जिले के वंशी पचरा गांव का, तो लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव का निवासी है। अपराधियों से दो देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक अल्टो कार, एक बाइक और नगद 1.10 लाख बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद

संदिग्ध परिस्थि में  युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव

सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!