यूपी की अब तक के खास समाचार / सीएम योगी के प्रधान सलाहकार ने कुंभ मेला के सूचना परिसर का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यमंत्री योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए बने सूचना परिसर का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का बयान
2019 में कुंभ में 25 करोड़ लोग आए थे यह महाकुंभ है- अवनीश
मुख्यमंत्री का अनुमान है कि लगभग दोगुने लोग यहां आएंगे- अवनीश
आज उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हम सभी लोग मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखें- अवनीश
आज हम सूचना परिसर में आए हैं, यहां बहुत बड़ा सूचना परिसर बनाया गया है- अवनीश।
➡️लखनऊ- पछुवा हवाओं व कोहरे के साथ बेरहम हुई ठंड, उत्तर प्रदेश में ठंड के कहर ने ली 12 की जान, इटावा जनपद रहा प्रदेश का सबसे ठंडा , कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य हुई, घने कोहरे के चलते सूबे में हो रहै हैं सड़क हादसे, ठंड के चलते इंसानों संग बेजुबान भी हुए बेहाल, सड़कों पर लोग दिन में भी लाइट जलाकर चल रहे, पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी के है आसार, मौसम विभाग द्वारा भीषण ठंड की जताई गई आशंका, हमीरपुर में छह लोगों की ठंड लगने से मौत, भदोही, बरेली और महोबा में एक-एक लोगों की मौत , प्रयागराज में ठंड लगने से तीन लोगों की मौत
➡️लखनऊ- स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस, पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने की है कार्रवाई, राजधानी में तैनात रहे है स्वास्थ्य कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, आय के समस्त वैध स्रोतों से करीब 1.06 करोड़ अर्जित किए, धन संपत्ति से जितेंद्र ने कई भूखंड और वाहन भी खरीदे, एंटी करप्शन ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी
➡️लखनऊ- साहब गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज, डीएवी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम होगा आय़ोजन, सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡️अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर पुलिस ने 369 परिवारों की लौटाई खुशियां, विखंडित हुए पति पत्नी के रिश्ते को जोड़ रही पुलिस, पसी सुलह समझौते से टूटे परिवारों को किया एक, परिवारों को काउंसिल के माध्यम से समझाती है पुलिस, महिला थाना ने वर्ष 2024 में कुल 224 परिवारों को जोड़ा, वर्ष 2024 में परिवार परार्मश केंद्र पर 166 परिवार हुए एक
➡️फिरोजाबाद – शिकोहाबाद पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को लगी गोली, लुटेरों की सूचना पर पुलिस ने किया था घेराव, कब्जे से कारतूस व लूटी हुई कार बरामद की गई, घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स है तैनात, जनपद के मैनपुरी रोड के गांव कंथरी का मामला
➡️बहराइच- चारा काटने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, तेंदुए के हमले में बुरी तरह जख्मी हुआ युवक, युवक की चीख सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे, ग्रामीणों के हांका लगाने पर मौके से भागा तेंदुआ, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायल का इलाज, मूर्तिहा थाना क्षेत्र के धरमपुर का निवासी है घायल श्रीचंद्र
➡️गाजियाबाद- युवती की चाकू मारकर हुई हत्या का खुलासा, नए साल की रात वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिला था शव, आरोपी चचेरा फूफा नीरज पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल, चाकू और तमंचा बरामद, वैशाली इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी, युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने के कारण की थी हत्या, कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में ही मुठभेड़
➡️ललितपुर- बलरगुवां हत्याकांड में नामजद आरोपी संग पुलिस मुठभेड़, ललितपुर में पुलिस का लगड़ा अभियान लगातार जारी, पूराकलां क्षेत्र में आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी नन्हे राजा के पैर में लगी गोली, आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी किया बरामद, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम बलरगुवां का मामला
➡️रूडकी – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड , मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को पहुंचाया गया अस्पताल , पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, भगवानपुर इलाके के हसनपुर टाडा जलालपुर का मामला ।
यह भी पढ़े
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे
एमडब्लूबी “जैसा नाम वैसा काम” पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके हैं तारीफ : धरणी