रघुनाथपुर SBS कप 24/25 पर मुजफ्फरपुर ने जमाया कब्जा.देवरीया को हराकर बनी चैंपियन
चैंपियन टीम को 75 हजार तो उपविजेता टीम को मिले 51 हजार का पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के चर्चित शहीद मैदान में शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित T 20 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (जिसे स्थानीय लोग क्रिकेट का महाकुंभ भी कहते है) का फाइनल मैच व समापन समारोह मंगलवार को गाजे बाजे ढोल नगाड़े के बीच हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय मुजफ्फरपुर को शुरुआत में भारी पड़ने लगा.किसी तरह निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाकर देवरिया को जितने के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया।
जबाब में देवरिया ने 19 ओवर में 130 रन ही बना सकी.इस तरह से देवरिया 20 रनों के बड़े अंतर से महामुकाबला हार गई।
मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी रंजीत को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहित सैकड़ो पुरस्कार खिलाड़ियों,मीडियाकर्मियों,संस्थान के सदस्यों,कमेंटेटर,एम्पायर,स्कोरर वगैरह के बीच आयोजक “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा वितरण किया गया।
चैंपियन बनने वाली टीम मुजफरपुर को 75 हजार तो उपविजेता बनने वाली टीम देवरिया को 51 हजार का नगद पुरस्कार फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता धनंजय सिंह,मनोज राम, माले नेता अंकुल यादव सहित अन्य ने दोनों टीमों को प्रदान किया।
मौके पर जे पी पांडेय,पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव, जयश्री चौरसिया, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह,हंसनाथ पांडेय,ओमप्रकाश यादव, भाजपा पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष नरेश मदेशिया, पूर्व सरपंच जमीर हसन सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार के अररिया में भीषण डकैती, बम और गोली चलाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, तीन लोग जख्मी
दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, छापेमारी में नौ लोग गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या,अब दोनों हुए गिरफ्तार
बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस पर भी किया था हमला