बसपा नेता पुत्र के मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
आरोप है कि पुत्र को सुनियोजित तरीको से हत्या किया गया है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर पहाड़पुर पथ स्थित गैस एजेन्सी के निकट बसपा नेता के एक बाइस वर्षीय पुत्र अंकित भारती की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी।इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के बिश्वम्भर छपरा गांव के बसपा नेता अर्जुन राम ने पुत्र की मौत पर थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराया है।इनका आरोप है की घटना कुछ देर पूर्व मैं अपने पुत्र से फोन द्वारा बात किया था।पूछा कहा हो शाम हो गया है जल्दी घर आओ।
उसने बताया कि अमनौर अगुआंन गांव में एक दुकान पर है आ रहा हूँ।तबतक किसी का फोन उसके मोबाइल पर आता है वह अमनौर की तरफ चल देता है।कुछ ही देर में दुर्घटना होने की सूचना मिलती है।हमलोग वहाँ जाकर देखा तो पाया सर फटा हुआ है।
बाइक सड़क के नीचे उतर दिशा में फेंका हुआ है।किसी ने बुलाया है सर पर रड से प्रहार कर अचेत कर दिया है।शाजिश करके घटना को अंजाम पहुँचाया गया है।उन्हें संदेह है कि एक माह पूर्व अमनौर पर्यटक स्थल के पास घूमने गया था।मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव के एक युवक से उसकी विवाद हुआ था।
उसने जातिगत गाली देते हुए हत्या कराने की धमकी दिया था।जिस दिन इसका मृत्यु हुआ है।शव को लेकर घाट पर गए थे।घर पर कोई नही था केवल महिलाएं थी।चार से पांच गाड़ी पर सवार कुछ उच्चको आए टिटकारी मरते हुए चले गए है।उनका कहना है कि मेरे पुत्र को सुनियोजित तरीको से हत्या की गई है।उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है।
युवक के मौत से पूरे बहुजन समाज मे शोक के साथ आक्रोश ब्याप्त है।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।पोस्मार्टम रिपोर्ट आने वाला है।तबतक पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सिवान जिले के लिए किया कई योजनाओं का शिलान्यास
पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपराधियों को मार गिराया, एक दरोगा को भी लगी गोली
सारण पुलिस ने मकेर से 469.50 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 चार पहिया वाहन को किया गया जप्त
रघुनाथपुर SBS कप 24/25 पर मुजफ्फरपुर ने जमाया कब्जा.देवरीया को हराकर बनी चैंपियन
मारपीट की घटना में एक महिला घायल