जनसुराज ने जीरादेई मेँ निकाला केन्डील मार्च
जनसुराज की पहली समिति जीरादेई मेँ बनी थी.
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जनसुराज के संस्थापक सदस्यों ने गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर से बाजार तक कैडिल मार्च निकाला.
जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बीपीएससी छात्रों पर बर्वरता पूर्वक लाठी चार्य, पुलीसिया दमन के विरुद्ध एवं सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी व झूठा मुकदमा के खिलाफ सहित पाँच मांगों को लेकर कैडिल मार्च निकाला गया.
उनकी 5 मांगें निम्नवत हैं –
1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए।*
2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
3. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
4. लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।
जनसुराज के जिलासंरक्षक सह देशरत्न के पैतृक सम्पत्ति के प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर के हर अभियान के साथ जीरादेई क्षेत्र वासी खडे है क्योंकि 2022 मेँ 8 अगस्त को बिहार की पहली समिति जीरादेई मेँ प्रशांत किशोर की उपस्थिति मेँ बनी थी.इस मौके पर प्रो नरोत्तम मिश्र, प्रखंड किसान अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष चन्दन सिंह,प्रखंड संयोजक विकास कुमार, हरिकांत सिंह, अंगद खरवार, वार्ड सदस्य शालू कुशवाहा, संजय कुशवाहा,सत्येन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, अनिल कुमार, अरविन्द कुमार, समोद खरवार, सुनील कुमार, राजनाथ राम, मंजेश गोंड, सुनील कुशवाहा आदि शामिल थे.
यह भी पढ़े
सिटी मजिस्ट्रे के माध्यम से पीएम का सौंपा ज्ञापन
गीता सिंह मेमोरियल ट्रस्ट नरांव में जरुरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया
जदयू,भाजपा,लोजपा,हम, आर एल एम के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे
बसपा नेता पुत्र के मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, अररिया के टॉप 10 वांछित अपराधी सुमित कुमार यादव गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सिवान जिले के लिए किया कई योजनाओं का शिलान्यास