सिधवलिया की खबरें : आभूषण दुकान में दो लाख की चोरी

सिधवलिया की खबरें : आभूषण दुकान में दो लाख की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बरहीमा मोंड स्थित एक सोना चांदी की दूकान से अलमीरा तोड़कर नगदी, गहने सहित दो लाख की सम्पति अज्ञात चोरों ने कर लिया l दूकानदार के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

बताते चलें कि बरहीमा मोड पर बरहीमा के ही बीरेंद्र साह की गहने की दूकान है l सोमवार की रात्रि आठ बजे वे दूकान बंद कर घर चले गए l परन्तु आधी रात के बाद अज्ञात चोरों ने दूकान का दीवार तोड़ डाला तथा दुकान के अंदर रखे अलमीरा तोड़ कर पोने दो लाख के गहने एवं पचीस हजार रुपए सहित दो लाख की सम्पत्ति की चोरी कर लिया l मंगलवार को बीरेंद्र साह के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

 

कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है l हाड कंपा देने वाली ठंड एवं बह रही शीत लहर के बावजूद गैर सरकारी संस्थाओं या सरकार से अभी तक अलाव नहीं जलने के कारण लोगों मे रोष व्याप्त है l इस शीतलहर से बच्चे, बूढ़े एवं जवान लोग भी ठीठुरे हुए नजर आ रहे हैँ l पशुओं एवं जानवरों की भी हालत और बिगड़ गई है l फिर भी प्रशासन के द्वारा भी इस ठंड के मददेंजर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है l

बता दें कि प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया सुगर मिल का भी ध्यान इस ओर नहीं रहने के कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है l चीनी मिल के इर्द गिर्द गाँव एवं बाजार के लोगों मे भी रोष व्याप्त है l इसके अलाव नहीं जलाने के कारण गन्ना लाने वाले गाडीवान , ट्रेक्टर एवं डोजर चालक सहित मिल मजदूर एवं अंत कर्मचारी ठंड से परेशान हैँ, फिर भी मिल प्रवंधन ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं किया है जिसके कारण लोगों मे रोष व्याप्त है l

वहीं, महम्मदपुर, बरहीमा, खोरमपुर,देवकूली सिधवलिया अस्पताल एवं झझवा ट्रामा सेंटर मे आने वाले लोग, राहगीर, क्रेता विक्रेता, एवं रोगियों को काफी परेशाइयाँ झेलनी पड़ रही है, फिर भी प्रशासनिक पदाधिकारिओं ने अलाव की व्यवस्था नहीं किया है, जिसके कारण लोगों मे रोष व्याप्त है l इस विषय मे पूछे जाने पर अंचल पदाधिकारी प्रीतिलत्ता ने बताया कि कल महम्मदपुर चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था हुई है और प्रत्येक कर्मचारी को कह दिया गया है कि अपने अपने पंचायत मे आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था यथाशीघ्र कर दें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके l

यह भी पढ़े

 सिटी मजिस्ट्रे  के माध्यम से  पीएम का सौंपा  ज्ञापन

गीता सिंह मेमोरियल ट्रस्ट नरांव में जरुरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया

जदयू,भाजपा,लोजपा,हम, आर एल एम के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे

बसपा नेता पुत्र के मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, अररिया के टॉप 10 वांछित अपराधी सुमित कुमार यादव गिरफ्तार

मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सिवान जिले के लिए किया कई योजनाओं का शिलान्‍यास

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!