बीआरपी कुबेर हत्याकांड का मुख्य शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकाहां गांव निवासी बीआरपी कुबेर पांडेय उर्फ अभिनंदन हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसपी के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर हत्याकांड का मुख्य शूटर व उसके तीन सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,315 बोर का दो जिंदा कारतूस,सात सौ ग्राम मादक पदार्थ (चरस),हत्या में प्रयुक्त एक बिना नंबर का अपाची बाइक,हत्या के लाइनिंग में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक,तीन एंड्रॉयड मोबाइल,सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना के समय शूटर एवं बाइक चालक द्वारा पहने गए कपड़े,हेलमेट,चप्पल आदि बरामद किया है।
एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार ने मंगलवार को पहाड़पुर थाना परिसर में पीसी कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हत्याकांड में संलिप्त मुख्य शूटर सरेया चैनपट्टी गांव निवासी आलम मियां का पुत्र बाबर आजम उर्फ अजहरुद्दीन,हत्याकांड का लाइनर लखनीपुर गांव निवासी अरविन्द पांडेय का पुत्र उज्ज्वल पांडेय,हत्या के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले एकडेरवा गांव निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र मनीर आलम व सरेया मिश्राईन टोला गांव निवासी जीतेन्द्र प्रसाद का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल हैं।
मामले में हत्या के मुख्य साजिशकर्ता मृतक के सहोदर भाई सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना के दिन ही पुलिस जेल भेज चुकी है। बता दें कि विगत 31 दिसंबर को गोविंदगंज थानाक्षेत्र के रढ़िया गांव के पास दिन दहाड़े उक्त अपराधियों ने गोली मार कर बीआरपी कुबेर की हत्या कर दी थी।
डीएसपी ने यह भी बताया कि हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में अरेराज अंचल निरीक्षक पूर्णकाम सामर्थ,पहाड़पुर थानाध्यक्ष पुनि जीतेन्द्र कुमार, गोविन्दगंज थानाध्यक्ष पुनि राजू कुमार मिश्र,एएसआई राजीव कुमार व हरसिद्धि थाना के एसआई रविरंजन कुमार सहित ओआईयू की टीम शामिल थी।
यह भी पढ़ें
98 वी पुण्य तिथि पर कालजयी शायर शाद अजीमाबादी को श्रद्धांजलि
सिधवलिया की खबरें : आभूषण दुकान में दो लाख की चोरी
जनसुराज ने जीरादेई मेँ निकाला केन्डील मार्च