फायरिंग अभ्यास के दौरान दो महिला सिपाही को लगी गोली
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले में पदस्थापित दो महिला सिपाही बुधवार को फायरिंग अभ्यास के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित झपहा ट्रेनिंग सेंटर में खुद की गोली लगने से घायल हो गयीं। घटना के बाद पुलिस कर्मियों में अफरा- तफरी मच गयी।
घायल सिपाही ब्यूटी कुमारी व सविता कुमारी हैं। घायल महिला सिपाहियों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में मिस फायरिंग की वजह से दोनों महिला सिपाही कर्मी को गोली लग गयी। जिसके बाद ट्रेनिंग सेंटर के कर्मी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
इसके बाद इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती करया गया। डॉक्टर ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। दोनों महिला सिपाही के पैर से डॉक्टर ने गोली निकाल दी है। जिले की दोनों महिला सिपाही चार दिनों की ट्रेनिंग पर मुजफ्फरपुर गयी थी।
डीएसपी विनता सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी 2 विनता सिन्हा ने बताया कि झपहां सीआरपीएफ कैंपस में जिला पुलिस फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आई थी। फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मिस फायर में दो महिला सिपाही के पैर में गोली लगी है।
यह भी पढ़ें
जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश
कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार
बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बधाईयों का लगा तांता