सिसवन की खबरें * बीईओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने गुरुवार को रामगढ़ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी।
मौके पर ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के कक्षा में एक शिक्षक के भांति उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे व उनके सटीक जवाब देने पर शाबाशी भी दी। उन्होंने दोस्ताना अंदाज पर बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की जानकारी ली।
उन्होंने भविष्य के कल्पना को साकार करने के कई गुरुमंत्र दिए। बीईओ ने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
शराब पीने के आरोप में चैनपुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार।सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नगई गांव निवासी भीम भारती ईसापुर गांव निवासी मृत्युंजय राम तथा राजनाथ राम शामिल है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्ययालय भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस ने जानकारी दी।
बीडीओ ने किया आवास योजना की समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर हो रहे कार्यों को पूर्ण करने को लेकर गुरुवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिये ।
यह भी पढ़ें
जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश
कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार
बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक