स्मैक के धंधे में हुए विवाद ने ली नाबालिग की जान
दोस्तों ने रची हत्या की साजिश, जानें दिलदहलाने वाली कहानी
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें 17 साल के राहुल की हत्या कर दी गई. राहुल, जो एक साधारण लड़का था. अपनी गर्लफ्रेंड की इच्छाओं और अपने शौक को पूरा करने के लिए अवैध धंधे में शामिल हो गया था. 2023 से ही वह स्मैक के कारोबार में सक्रिय था और इसने उसे अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ एक गंभीर विवाद में डाल दिया.
यह विवाद 2.20 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर था, जिसने अंततः 6 जनवरी को राहुल की मौत का कारण बना. 31 दिसंबर को साजिश रची, 6 जनवरी को हत्या हत्याकांड की पूरी साजिश 31 दिसंबर को रची गई थी. इसके बाद 6 जनवरी को राहुल के तीन दोस्तों ने उसे शराब पार्टी के बहाने बुलाया. पूरी रात शराब पिलाने के बाद उसे बेरहमी से पीटा गया, शराब की बोतल से सिर फोड़ दिया गया और गला घोंटकर उसे मार डाला. शव को नदी के पास फेंक दिया गया, जहां 7 जनवरी को उसकी लाश मिली.
स्मैक के कारोबार में शामिल हुआ राहुल
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि राहुल की मुलाकात उसके दोस्त हरिकांत गुप्ता से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. हरिकांत ने राहुल को अवैध स्मैक का कारोबार दिखाया और उसे इसमें शामिल कर लिया. हालांकि, जब राहुल ने अपने पार्टनर से 2.20 लाख रुपए का स्मैक लिया और बाद में उसे डुप्लीकेट कहकर पैसे देने से मना कर दिया, तो विवाद बढ़ गया और यह विवाद हत्याकांड में बदल गया.
स्मैक विवाद से हत्या तक राहुल के चाचा ने बताया कि उसे एक पार्टी के बहाने बुलाया गया था, जहां पहले शराब पिलाई गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बताया कि राहुल के शरीर पर मारपीट के निशान थे और गले में उसी दोस्त की शर्ट लिपटी हुई थी, जो हत्या में शामिल था.
दो आरोपी पकड़े गए, बाकी फरार इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. मामले की तफ्तीश जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़े
खाते से रुपए की अवैध निकासी करने वाला ठग गिरफ्तार
अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी