सिसवन की खबरें : राजस्व कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के नोनिया पटी में ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजित कैंप में भू लगान एलपीसी तथा जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा किया गया। इस संबंध में सिसवन अंचल कार्यालय से जनकारी दी गई। मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित कई अंचल कर्मी उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र पजवार गांव निवासी अर्जुन पासवान का पुत्र बिक्रम पासवान है।घायल का इलाज अस्पताल में कराया गया।
किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर माले नेताओं की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
जीरादेई प्रखंड के बिजईपुर में शुक्रवार को माले नेताओं के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का आयोजन कर किसानों को उचित मुआवजा देने को लेकर बैठक किया गया। बताते चले की राम जानकी पथ का निर्माण हो रहा है जिसमें कई किसानों के जमीन को सरकार द्वारा अधिकरण किया जा रहा है। वैसे में माले नेताओं द्वारा उन किसानों को उचित मुआवजा देने को लेकर मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर माले नेताओं के द्वारा जिला में 17 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर जयनाथ यादव,अशोक प्रजापति ,योगेन्द्र यादव,जिला परिषद शितल प्रसाद,रामा जी,रामचंद्र भगत,व्यास यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
धनौती गांव से एक युवक लापता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के हाता धनौती से एक युवक गुरुवार की शाम से लापता हो गया है।युवक अशोक मांझी के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ अता पता नही चल सका। इसके बाद से घर वालों द्वारा लापता युवक का फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए घर से लापता होने की बातें बताई गई है।
यह भी पढ़े
सेवा भारती जौनपुर की बैठक संपन्न, नई समिति का गठन
माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, बाइक छुड़ाने के लिए रची साजिश
खाते से रुपए की अवैध निकासी करने वाला ठग गिरफ्तार
अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी