सिधवलिया की खबरें : घायल युवक का ईलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के सिधवलिया गाँव के बूरी तरह घायल एक युवक की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर मे हो गई l युवक की मौत के कारण परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l बताते चलें कि सिधवलिया गाँव के कयामुद्दीन मियां का छबीस वर्षीय पुत्र अरमान आलम बिगत एक जनवरी की शाम अपने दोस्त के साथ उसके ससुराल पूर्वी चम्पारण से घर बाइक से आ रहा था कि महम्मदपुर थाने के गोपालपुर स्थित एन एच 27 पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई जिससे दोनो युवक बूरी तरह घायल हो गए l
स्थानीय लोगों ने दोनो घायल युवक को महम्मदपुर स्थित निजी क्लिनिक मे इलाज कराया, परन्तु चिंतजनक हालत के मददेंजर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया l शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान अरमान की मौत गोरखपुर मे ही हो गई l वहीं, अरमान का शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
जमीनी विवाद में मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहीमा नयका टोला गाँव के एक व्यक्ति को जमीनी विवाद को लेकर उसी गाँव के पांच व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिये जिनका इलाज ट्रामा सेन्टर झझवा मे चल रहा है l वहीं, घायल व्यक्ति के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस पांचों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर बरहीमा नया टोला के जीतेन्द्र प्रसाद सिंह को उसी गाँव के मदन प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार सहित पांच व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिये जिनके विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
कलयुगी बेटे ने मां बाप को पीटा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गाँव मे एक बृद्ध दम्पत्ति को उसके बेटों ने प्रताड़ित कर मारपीट किया जिसके माँ के बयान पर पुलिस प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बताते चलें कि बलरा गाँव के लालमुनी देवी एवं उनके पत्ति को उनके बेटों यथा, चंदन महतो एवं मिठू महतो मिलकर प्रताड़ित करते आ रहे थे l शुक्रवार को, दोनो बेटों ने अपने बृद्ध माता एवं पिता को मारपीट कर घायल दिये l लालमुन्नी देवी के बयान पर पुलिस प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
स्वामी विवेकानंद ने स्वबोध जागरण का दिया था प्रबल संदेश
पापा ने मम्मी को मार दिया’, बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला
पुलिस ने ही लूट लिए 35 लाख रुपए, व्यवसायी ने एसपी से लगाई गुहार
कटिहार पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड, चार अपराधी गिरफ्तार
25 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार