सद्दाम हुसैन बने छात्र जदयू के सारण जिलाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा ब्रह्मपुर निवासी जदयू नेता सद्दाम हुसैन को छात्र जदयू सारण जिला अध्यक्ष बनाया गया है। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ राधेश्याम जी ने सद्दाम हुसैन को सारण जिला छात्र जदयू का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । सद्दाम हुसैन इसके पहले जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव छात्र जदयू के प्रदेश सचिव युवा जदयू के महानगर अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला जदयू प्रवक्ता जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर रह चुके है ।
संगठन और जदयू पार्टी का कार्य बखूबी सक्रिय रूप से निभाने का काम किया है । जदयू पार्टी की सारण जिला में मजबूती के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। जैसे ही अध्यक्ष बनने की खबर उनके समर्थकों को लगा छपरा समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई । जदयू जिला अध्यक्ष बनने पर सद्दाम हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी विधान पार्षद श्री डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव जी, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ राधेश्याम जी का आभार शुक्रिया धन्यवाद प्रकट किया । सद्दाम हुसैन कहा की सारण जिला में छात्र जनता दल यू को मजबूत बनाने के साथ साथ धारदार बनाने का काम करूंगा । छात्र शक्ति पार्टी की रीढ़ होती हैं । अधिक से अधिक छात्रों को छात्र जदयू से जोड़ने के लिए हर संभव कार्य करूंगा। पार्टी की विचार धारा और मुख्यमंत्री जी का विकाश कार्य और योजनाओं को पंचायज स्तर पर पहुंचाने का काम करूंगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जदयू विधान पार्षद ,डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव जी, छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष, ,डॉ राधेश्याम जी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, जदयू प्रमंडलीय प्रभारी रणविजय सिंह, पूर्व सारण जदयू जिला अध्यक्ष ,डॉ विशाल सिंह राठौर जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ,जदयू प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जहांगीर आलम मुन्ना, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चांदनी कुशवाहा, महिला प्रदेश महासचिव
गुड्डी जायसवाल ,जदयू प्रदेश सचिव विनिता स्टेफी, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित प्रसाद ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इमरान अंसारी, सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह, जिला पार्षद रत्नेश भास्कर पूर्व मेयर प्रत्याशी रफी इकबाल शाकिर इक़बाल, युवा जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पटेल सुजीत पटेल, छात्र जदयू प्रदेश सचिव कमाल अशरफ, आफताब खान, अरमान खान उर्फ गोदी आकिब खान शामिल है।
यह भी पढ़े
एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी