सिधवलिया की खबरें : अयोध्या में राम मंदिर के वर्षगाँठ दीप जलाकर हुआ पूजा अर्चन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अयोध्या में राम मंदिर के वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के हर घर पर दिये जलाकर भगवान राम,सीता व लक्ष्मण की पूजा अर्चना किया l वहीं, सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गाँव स्थित रामजानकी मंदिर मे महा दीपोत्सव का आयोजन कर पूजा अर्चना की गई l
महा दीपोत्सव के दौरान लगभग एक हजार एक दीपक जलाए गए तथा रामायन का पाठ किये गए l तदोपरान्त भगवान राम, माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण सहित महा बली हनुमान की पूजन एवं जयकारे लगाए गए l वर्षगांठ उत्सव के दौरान भजन कीर्तन एवं हवन कर महा प्रसाद का वितरण किया गया l
मौक़े पर पूजारी रंजीत बाबा,अखिलेश मिश्रा,श्रीनारायण यादव,मुकेश यादव,शिवम् मिश्रा,पिंकू मिश्रा,संजीत मिश्रा,नागेंद्र यादव सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे ल ज्ञात हो कि पिछले वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष के द्वादसी को अयोध्या मे राममंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ था l
शराब के नशे मे दूसरी बार एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के पकड़ी गाँव मे शराब के नशे मे दूसरी बार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि पकड़ी के शराब के नशे मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
7.20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने थाने क्षेत्र के कबीरपुर गाँव मे छापेमारी कर 7.20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कबीरपुर के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा एक बाइक को जप्त कर थाने लाई l
उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कबीरपुर गाँव के रंजीत प्रसाद अपनी बाइक से 7.20 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था जिसे गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया एवं बाइक जप्त कर उसे न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : गुंडा परेड का हुआ आयोजन
भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना मेरा उद्देश्य है डॉ अरुण कुमार
एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत