पूनम राय ने की डीएम से प्राणघातक कचरा प्लांट का निर्माण कार्य अविलम्ब बंद कराने का किया मांग
अमनौर के अरना कोठी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने हेतु पूर्व में 28 लोकसभा सांसदों के समर्थन का दिया हवाला
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
अमनौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी समाजसेविका पूनम राय ने सारण के जिलाधिकारी से मिल कर अमनौर प्रखंड स्थित अरना कोठी की जमीन मे बन रहे प्राणघातक कचरा प्लांट को अविलंब बन्द कर उसी स्थान पर बहुप्रतीक्षित केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने की मांग के अनुरूप पुनः पहल करने की मांग की है l
सारण डीएम को दिए अपने आवेदन मे पूनम राय ने बताया कि अमनौर प्रखंड के अरना कोठी मे बन रहे प्राणघातक कचरा प्लांट से फैल रहे दुर्गन्ध से आस पास के कई पंचायतो के कई गाँवो के लोंगो का,बुजुर्ग जन का, छात्र -छात्राओं का श्वास लेना कठिन हो गया है, जीना हराम हो गया है।
कई जानलेवा बीमारियो को जन्म दे रहा है, जनता मे तीव्र विरोध है,जिसकी अनदेखी नही की जा सकती, इस कचरा प्लांट को अविलंब बन्द कर वहाँ केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए नये सिरे से पहल किया जाए ,जिसकी वो लंबी लड़ाई लड़ती आयी है।अमनौर प्रखंड स्थित अरना कोठी की जमीन पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए बिहार के 28 माननीय लोकसभा सदस्यो ने संयुक्त रूप हस्ताक्षरयुक आवेदन माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा था।
डीएम साहब ने पूनम राय की बातो बड़े ही ध्यान से सुना और तुरंत नगर आयुक्त को रिमार्क दिया, और केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विशेष पहल करने का आश्वासन दिया।
इसकी प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीओ, मढ़ौरा बीडीओ ,सीओ अमनौर को भी भेज दिया गया हैl
यह भी पढ़े
एक प्रेम कथा, जिसने हिला दिया था पूरा ब्रिटिश शासन!
बेंगलुरु में गायों के थन काटने पर हुआ बवाल
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार ने डॉक्टर विनय कुमार सिंह का किया अभिनंदन