सीवान के साहित्यकार व शिक्षक मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ”काशी में प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान 2025 से हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
हिन्दी साहित्य को समर्पित मासिक पत्रिका प्रान्ति इंडिया की टीम द्वारा 10 जनवरी 2025 को विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन में प्रान्ति इंडिया एण्ड कम्पनी के वार्षिकोत्सव में बिहार के सिवान जिला के शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” जी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट किया गया। साथ ही उनकी रचना मुरझाए पुष्प के लिए प्रान्ति इंडिया पुरस्कार के रुप में एक चांदी का सिक्का भेंट किया गया।
इस अवसर पर देश-विदेश से पहुंचे ख्याति प्राप्त 115 साहित्यकारों को प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान 2025 तथा चयनित 51 कृतियों को प्रान्ति इंडिया पुरस्कार 2025 के रूप में चांदी का सिक्का देकर सम्मानित-पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन व संचालन श्री ए. के. प्रसाद और अध्यक्षता डॉ. काशिका श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. लेखराज शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. राम कुमार झा तथा विशेष अतिथि श्री रवि ऋषि तथा मार्गदर्शक श्री प्रदीप प्रसाद थे।
यह भी पढ़े
सप्ताह में 90 घंटे काम क्यों आवश्यक है?
सीवान की खबरें: फरार आरोपी को मैरवा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार में लूटने से पहले ही लुटेरा गिरफ्तार, तीन पिस्टल लेकर घूम रहा था
औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार
नदिया के पार फ़िल्म की कहानी केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी