लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

गिरोह के दूसरे साथियों की तलाश तेज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

राजधानी में लूटपाट के दौरान अपराधी द्वारा एक यात्री गणेश साह को गोली मारकर फरार होने मामले में पटना पुलिस ने करवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय गौरव कुमार उर्फ गौरा को गुप्त सूचना के आधार पर NH पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा,5 जिंदा कारतूस और 2 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुआ है।

 

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि घटना पटना के राम कृष्णा नगर थाना स्थित मसौढ़ी गया एनएच पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया था। वहीं घायल अवस्था में व्यक्ति को पटना के एन एम सी एच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बतलाई गई।

घटना लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया था जिसमें गौरव कुमार उर्फ गौरा शामिल था जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।फिलहाल पुलिस इसके अपराधिक इतिहास सहित इसके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।घायल गणेश साह मूलरूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला है वही इस घटना को अपराधियों ने मोबाइल छीनने के क्रम में दो गोलियां मारी थी ।

 

बता दें कि तीन दिन पहले रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी थी। वहीं गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़े

लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

सप्ताह में 90 घंटे काम क्यों आवश्यक है?

सीवान की खबरें:  फरार आरोपी को मैरवा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार में लूटने से पहले ही लुटेरा गिरफ्तार, तीन पिस्टल लेकर घूम रहा था

औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार

नदिया के पार फ़िल्म की कहानी केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!