पटना में लाइसेंसी हथियार चोरी मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार
3 के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज; 4 कारतूस और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडया, स्टेट डेस्क:
पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 26 नवंबर 2024 को देर रात दुलारी शरण सिंह के घर से लाइसेंसी हथियार के चोरी मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।लाइसेंसी राइफल और 18 कारतूस की चोरी हुई थी,दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर कार्रवाई की है।
राइफल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। 4 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल बरामद हुआ है। 3 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों में कुर्जी भगेरा आश्रम के गोलू कुमार, दीघा पॉलसन रोड निवासी प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, राजीवनगर के मोहम्मद शाहरूख और मनेर के छितनावा निवासी गौतम कुमार शामिल है। तीन के खिलाफ पटना के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गोलू कुमार पर दीघा थाने में मर्डर अटेम्प्ट और NDPS एक्ट समेत चार मामले दर्ज है। मोहम्मद शाहरुख पर राजीवनगर, हवाईअड्डा, शास्त्रीनगर थाने में एक-एक केस और प्रकाश कुमार पर दीघा थाने में एक मामला दर्ज है। अन्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूछताछ के बाद सभी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सप्ताह में 90 घंटे काम क्यों आवश्यक है?
सीवान की खबरें: फरार आरोपी को मैरवा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार में लूटने से पहले ही लुटेरा गिरफ्तार, तीन पिस्टल लेकर घूम रहा था
औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार
नदिया के पार फ़िल्म की कहानी केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी