फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए इतने लाख
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा में एक निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनिया-सोनवर्षा कचहरी रोड पर दुधेला ढाला से आगे बसबिट्टी के पास की है।
एलएनटी फाईनेंस के कर्मचारी विजय कुमार रजक परमिनिया से पैसों का कलेक्शन कर सलखुआ स्थित ब्रांच की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए, मोबाईल फोन समेत अन्य सामान लूट लिया। लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार और सोनवर्षा कचहरी थाना अध्यक्ष सहित पुलिस की टीम भी मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा और घटना में शामिल अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया जाएगा
यह भी पढ़े
लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सप्ताह में 90 घंटे काम क्यों आवश्यक है?
सीवान की खबरें: फरार आरोपी को मैरवा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार में लूटने से पहले ही लुटेरा गिरफ्तार, तीन पिस्टल लेकर घूम रहा था
औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार
नदिया के पार फ़िल्म की कहानी केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी