यूपी के अब तक के खास समाचार पार्ट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर बधाई दी, प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, मकर संक्रांति को विशिष्ट पर्व के रूप में मना रहे, यह पर्व हमारे देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
➡️लखनऊ- के छोटे इमामबाड़ा के पास 24 दुकानों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। यह कदम हाई कोर्ट की फटकार के बाद उठाया गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर एक अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसके तहत 15 जनवरी तक सभी अवैध दुकानों को हटाया जाएगा। इसी बीच, ASI और हुसैनाबाद ट्रस्ट की लापरवाही के कारण छोटे इमामबाड़ा की दीवारों का प्लास्टर झड़ गया है और दीवारों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। यह इमारत अब जर्जर हो रही है। छोटा इमामबाड़ा देश की बेशकीमती इमारतों में शुमार है, और इसके संरक्षण के लिए अब प्रशासन जाग गया है।
➡️गोरखपुर -महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में बोले सीएम, तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बोले मुख्यमंत्री, धर्म की साधना के लिए शरीर ही माध्यम है, धर्म के सभी साधन स्वस्थ शरीर से ही संभव, आयुर्वेद, योग और नाथपंथ की मान्यता एक, आयुर्वेद, योग और नाथपंथ पर संगोष्ठी का आयोजन
➡️सहारनपुर- एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। इस परिवार में तीन बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं। यह घटना गांव नदी फिरोजपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी पांचों लोग जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। अस्पताल में दंपति और उनके तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी को जहर खाने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡️कौशाम्बी -से एक दुखद खबर आई है, जहां एक संविदाकर्मी काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। हादसा कमालपुर सब स्टेशन से शटडाउन लेने के बाद भी लाइन चालू करने के कारण हुआ। घायल संविदाकर्मी का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। यह हादसा सैनी थाना के परास गांव में हुआ, जहां बिजली का काम किया जा रहा था।, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शटडाउन लेने के बावजूद लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡️बुलंदशहर- से एक गंभीर घटना की खबर सामने आई है, जहां युवक से दर्दनाक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि युवक को खेत में हाथ-पैर बांधकर, मुंह पर कपड़ा बांधकर फेंक दिया गया। पीड़ित के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने युवक के गुप्तांग पर हमला किया और बाद में उसे जानलेवा हमला करने के बाद लूटपाट भी की। तहरीर के आधार पर जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
➡️संतकबीरनगर- पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, राम नारायण यादव का निधन हो गया। उनके निधन पर सपा युवजन सभा अध्यक्ष अरविंद गिरी ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत नेता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। अरविंद गिरी ने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।” राम नारायण यादव के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है, और उनके योगदान को याद किया जा रहा है।
➡️बरेली- पुलिस ने 16 लाख रुपए के 94 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये फोन अलग-अलग जगहों से पुलिस ने बरामद किए। एसएसपी ऑफिस में एसपी दक्षिणी ने इन बरामद मोबाइल फोन को मीडिया और अन्य अधिकारियों के सामने पेश किया। यह बरामदी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, और अब इन फोन की जाँच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि ये फोन चोरी के थे या किसी अन्य अपराध से संबंधित थे।
➡️कुशीनगर- पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर घायल हो गए, जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक ट्रक और एक पिकअप वाहन से 33 गोवंशीय पशु बरामद किए। यह घटना तुर्कपट्टी क्षेत्र के कुकुत्था नदी के पास हुई। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं की चोरी करके उनकी तस्करी करते थे। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया और घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
➡️अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर रियाजुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है। वीसी (वाइस चांसलर) ने प्रोफेसर रियाजुद्दीन को निलंबित किया। इस निलंबन के पीछे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इसाक द्वारा लगाए गए आरोप हैं, जिन्होंने रियाजुद्दीन पर अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। यह कदम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उठाया गया है, और मामले की जांच जारी है।
➡️मुजफ्फरनगर ,बीकेयू (भारतीय किसान यूनियन) ने नए कृषि कानून बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था। मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील में बीकेयू ने नई कृषि कानून बिल की प्रतिलिपियां जलाईं और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई। जनपद की सभी तहसीलों में बीकेयू ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें किसानों ने सरकार से इन कानूनों को रद्द करने की मांग की।
➡️प्रतापगढ़ ,जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज से अभद्रता का मामला सामने आया है। पवन सरोज ने आरोप लगाया कि सदन में सीडीओ (जिलाधिकारी) के सामने उनके साथ अभद्रता की गई। इस घटना के बाद, आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर पवन सरोज ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पवन सरोज के समर्थन में सैकड़ों लोग पहुंचे और नारेबाजी की। यह घटना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, और अब मामले की जांच की जा रही
➡️दिल्ली में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जाट समाज के प्रतिनिधियों से अपनी मुलाकात का जिक्र किया। mnकेजरीवाल ने कहा कि प्रतिनिधियों ने 10 सालों से लंबित आरक्षण मुद्दे पर बात की और बीजेपी द्वारा ठगे जाने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय हो रहा है और AAP पार्टी जाट समाज की इस जायज़ मांग के साथ खड़ी है।
➡️लखनऊ-कांग्रेस वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय का बयान, संगठन सृजन की शुरुआत की गई थी, उसको और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है, उसको और आगे बढ़ाने के लिए मंथन हुआ, ‘यूपी कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन की शुरूआत की थी’, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2019 इसकी शुरूआत हुई थी, ‘नए सिरे से संगठन तैयार करने के लिए मंथन किया’
➡️बरेली-लूट की सूचना देकर केस लिखाने वाले साले बहनोई गिरफ्तार, जीजा साले ने 70 हजार लूट की पुलिस को दी थी झूठी सूचना, कब्जे से 70 हजार रुपए 3 मोबाइल, बाइक बरामद, बटाई दार के रुपए न देने के लिए लिखाया लूट का झूठा मुकदमा, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के वसुधरन ढाल से हुई गिरफ्तारी
➡️फतेहपुर -ओवरब्रिज के पास कार ट्रेलर से टकराई, कार चालक समेत दो की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, गुजरात से प्रयागराज जा रहे थे यात्री, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, बाईपास निर्माणाधीन पूर्वी ओवर ब्रिज के पास की घटना
➡️फतेहपुर -फांसी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका से वीडियो कॉल करने के बाद की आत्महत्या, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिर पीर इलाके का मामला
➡️लखनऊ-कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा का बयान, हमारा 7 दिन का सृजन कार्यक्रम चला, 6280 लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, 6280 लोगों में से 30 % महिलाएं थीं
➡️फिरोजाबाद -शादाब ने कायम की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, जिन्दगी मौत से जूझ रही मालती के लिए शादाब ने दिया ब्ल़ड, अस्पताल में भर्ती महिला मालती के लिए ब्लड डोनेट किया, निस्वार्थ रूप से ब्लड डोनेट का काम कर रहा है शादाब शेख, मरीजों के पास ब्लड डोनर ना होने पर शादाब करता ब्लड डोनेट
➡️कानपुर -HMPV को लेकर हैलट अलर्ट वार्ड बनाए गए, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल HMPV को लेकर बोले, डॉक्टर्स ने बताया 24 साल पुराना वायरस है, खतरे की बात नहीं लेकिन सावधानी जरूरी, सार्वजनिक जगहों पर एहतियात बरतने की जरूरत
➡️कोटद्वार -पौड़ी के सत्याखाल मोटर मार्ग पर हादसे का मामला, बस दुर्घटना पर बोले कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना, घायलों को समय पर नहीं मिला इलाज- सूर्यकांत धस्माना, ‘पौड़ी में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हों चुकी हैं, ‘बस दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल लगाया गया’ , जिला अस्पताल में लाइट नहीं थी- सूर्यकांत धस्माना, ‘टॉर्च की सहायता से लोगों को दवा पट्टी करनी पड़ी ।
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद का जीवन हमारे लिए मार्गदर्शन है
मुजफ्फरपुर में 4 दिनों से गायब किसान सलाहकार का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए इतने लाख