रघुनाथपुर : सिपाही से दारोगा बनी सोनी कुमारी का ईलाज के दौरान हुआ निधन
सरयू नदी के नरहन घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, नदारद रही स्थानीय पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार निवासी जनार्दन प्रसाद की पुत्री सोनी कुमारी जो सिपाही से दारोगा बनी थी, ईलाज के दौरान मंगलवार की सुबह एम्स पटना में निधन हो गया। दारोगा बेटी के निधन की खबर मिलते ही गांव,बाजार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पांच बहन और एक भाइयों के बीच अपने माता पिता की चौथी संतान सोनी कुमारी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौबतपुर थाने में पदस्थापित थी.अविवाहित सोनी कुमारी 2018 में कॉन्स्टेबल बनी फिर 2023 में दारोगा बनकर पिता के कंधों पर परिवार के बड़े बोझ को कम करने में सहायक बनी।
मालूम हो कि सोनी विगत दस दिनों से लीवर की शिकायत से जूझ रही थी.जिसका आज पटना एम्स में देहांत हो गया। पटना जिला पुलिस ने फुलवारी शरीफ पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद पुलिस एम्बुलेंस से सोनी कुमारी के शव को रघुनाथपुर में दिन के 2 बजे लेकर आई।
पिता जनार्दन प्रसाद दहाड़ मारकर रोते हुए सरयू नदी के नरहन घाट पर दारोगा बेटी को मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन कर दिया। बिहार पुलिस के सबइंस्पेक्टर सोनी के अंतिम संस्कार के समय स्थानीय रघुनाथपुर पुलिस नदारद थी .जिसकी चर्चा मौजूद लोग कर रहे थे।
नरहन घाट पर अंतिम संस्कार के समय राजपुर मुखिया बिमलेश प्रसाद,जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि विनय गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया,राजद नेता नागेन्द्र मांझी,निखती कलां के पूर्व मुखिया अजीत सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव, कड़सर मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र राम,भाजपा नेता अविनाश यादव,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मद्देशिया सहित अन्य ने सोनी कुमारी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किए।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
मुजफ्फरपुर: घर में महिला को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पर भी किया हमला, दो गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने 2565 लीटर विदेशी शराब व करोड़ो के गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन
माघ संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 17 जनवरी को, जाने पूजा कैसे करें