सीवान के लाल ब्रजकिशोर बाबू के त्याग से प्रेरणा ले नई पीढ़ी
ब्रजकिशोर प्रसाद की 148वीं जयंती पर हवन, पूजन, श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिला मुख्यालय क्षेत्र के श्रीनगर स्थित डी ए वी ब्रजकिशोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीवान की माटी के सपूत सह देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सह महात्मा गांधी के जेंटलमैन बिहारी स्व० ब्रजकिशोर प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित की गई। डी ए वी पब्लिक स्कूल्स, बिहार जोन- बी की क्षेत्रीय अधिकारी शांति सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस जयंती समारोह के प्रारंभ में स्व० ब्रजकिशोर बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया।
तत्पश्चात डी ए वी पब्लिक स्कूल्स की परंपरा के अनुसार वैदिक तौर तरीकों से हवन एवं भजन के कार्यक्रम भी संयोजित किये गए। इस अवसर पर डी ए वी ब्रजकिशोर पब्लिक स्कूल की प्रभारी सीमा पांडे ने स्व० ब्रजकिशोर बाबू की जीवनी से भावी पीढ़ी को प्रेरणा ग्रहण करने पर बल दिया। जयंती समारोह को स्कूल की प्रभारी सीमा पांडे के अलावा ब्रजकिशोर नवनिर्माण संस्थान के सचिव सुनील कुमार सिन्हा, शिक्षाविद डॉ० गणेशदत्त पाठक, एवं डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, कंधवारा, सीवान के शिक्षक राकेश चौधरी के अलावा डॉ०अमित कुमार मुन्नू, गदाधर दास विद्रोही, संदीप गिरी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद इतिहास के पन्ने ब्रजकिशोर बाबू के बारे में खामोश से दिखते हैं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू के जीरादेई महोत्सव की तरह ब्रजकिशोर बाबू की याद में श्रीनगर महोत्सव मनाया जाना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन…..” की बेहतरीन प्रस्तुति दी। मौके पर स्कूल के वरीय संस्कृत शिक्षक एल बी पाठक, अंकुश कुमार एवं राजीव पांडे की देख रेख में हवन यज्ञ भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक पंकज झा,अरविंद कुमार सिंह, जे एन सिंह, संतोष गिरी, उत्तम वर्णवाल, अनुपम सिंह, नीरज मिश्रा, प्रज्ञा रानी, निशा श्रीवास्तव, निशा कर्ण,माधुरी मिश्रा, सहित अनेकों शिक्षक-शिक्षकाएँ के साथ ही साथ शिक्षकेत्तर कर्मी छोटे कुमार, सर्वेश कुमार, मंत्रेश्वर झा, संतोष कुमार,धनजी कुमार एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल परिवार के सभी सदस्य तत्पर रहे। पूरे जयंती समारोह का सफल संचालन शिक्षक संदीप प्रसाद ने किया।
- यह भी पढ़े…………………
- महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
- महाकुंभ में प्रत्येक घंटे लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं
- जनरेशन अल्फा के बाद अब जेन बीटा 2025 से आ गई है!
- अल्फा और बीटा जेनरेशन क्या होता है,आप किस जेनरेशन से हैं?