क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?
सीवान जिला के महामहिम है अयूब- रईस- लोजपा नेता
अयूब-रईस सीवान के नेता नहीं बेटा है- लोजपा नेता
✍️ राजेश पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में सहुली उच्च विद्यालय के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा एक नव संकल्प सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस नव संकल्प मिलन समारोह में समाजसेवी रईस खान व अयूब खान को पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दल की सदस्यता दिलाई।
जिले में एक नए प्रकार का समीकरण उभर रहा है।
खान ब्रदर्स के लोजपा में आने से जिले में एक नए प्रकार का समीकरण उभर कर आ रहा है। अर्थात रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अपना मजबूत प्रत्याशी देने की तैयारी में जुट गया है। अगर राष्ट्रीय जनता दल अपना प्रत्याशी बदलता है तो उसका जवाब एनडीए नई समीकरण के साथ देने की तैयारी कर रही है, वही लोग जनशक्ति पार्टी को अगर एक सीट जिला में मिलता है तो उसे पर खान ब्रदर्स का दावा मजबूत होगा, उन्हें टिकट दिया जा सकता है।
ऐसा माना जाता है कि बिहार में मुस्लिम वोट राजद के साथ सुदृढता के साथ संबद्ध है और यह सीवान में कहीं अधिक है। परंतु अयूब-रईस के लोजपा में सम्मिलित होने से माई समीकरण पर अवश्य असर पड़ेगा। विश्लेषकों का मानना है कि पूरे बिहार में असर पड़े न पड़े लेकिन सारण के 24 विधानसभा क्षेत्रों में इस समीकरण का अवश्य असर पड़ेगा। इसका प्रमाण आप पिछले विधान पार्षद के चुनाव में देख सकते हैं। जब रईस खान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था, जबकी वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे।
हेलीकॉप्टर व पिकनिक केंद्र बना रहा स्थल।
मौसम ठंड का था परंतु उपस्थित जनता में गर्म जोशी रहा। क्योंकि उनके नेता एक पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया। हेलीपैड पर घंटों नवयुवक खड़े रहे ताकि हेलीकॉप्टर के उतरने और टेक ऑफ करने को अपने नग्न आंखों से देख सके। कार्यक्रम में आए हुए कुछ लोगों के लिए ठंड के मौसम में यह मैदान पिकनिक का केंद्र रहा। ठेले पर बेच रहे सामग्री पूरी तरह से बिक गई। एक खास स्थल पर जुट कर एक दूसरे से मिलने, नमस्ते करने का काम किया। पूरा दियारा क्षेत्र उमड़ कर समारोह में आ गया था।
मिलन समारोह बैनर-पोस्टर-तोरण द्वार से पटा रहा।
प्रशासन एवं आयोजनकर्ता की यह सूझबूझ का ही परिणाम रहा कि यह कार्यक्रम सहुली उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। सीवान स्थित सिसवन ढाला से समारोह स्थल तक बैनर- पोस्टर एवं तोरण द्वार बनाए गए थे। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ अयूब-रईस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। पार्टी के द्वारा यह कार्य राष्ट्रीय स्तर से देखा जा रहा था। हेलीकॉप्टर सहुली उच्च विद्यालय के मैदान के निकट हेलीपैड पर शाम 4:45 पर उतरा। मौसम में ठंड और बदली कायम रही, परंतु अपने नेता एवं मिलन समारोह को देखने के लिए जनता जुटी रही। बहरहाल कडकड़ाती ठंड में जनता ने धैर्य के साथ सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक अपने नेता के दल में शामिल होने को लेकर बैठे रहे और उनका उत्साह कम नहीं हुआ।
सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी।
इसका कड़कड़ाती ठंड में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यकर्ता सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सहुली उच्च विद्यालय के प्रांगण में डटे रहे। अपने नेता के मिलन समारोह का उन्होंने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान जी का हेलीकॉप्टर 4:45 पर सभा स्थल के निकट हेलीपैड पर उतरा तो दर्शकों ने अपना उत्साह ताली बजाकर, अपने स्थान से खड़े होकर किया। सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उन्हें लग रहा था कि ठंड के मौसम होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान उड़ान ना भरे और आज का कार्यक्रम बिना सुनिश्चित हुए समाप्त हो जाए लेकिन चिराग पासवान ने तकरीबन बीस मिनट तक जोरदार भाषण दिया। खान ब्रदर समेत सभी नेताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अन्य सामग्री भेंट करके उनका जबरदस्त स्वागत किया।
इस मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी। सीवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।
- यह भी पढ़े…………….
- लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हुए खान ब्रदर्स।
- महाकुंभ में महिला नागा साधु कैसे स्नान करती हैं ?
- लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हुए खान ब्रदर्स।